हरामी नाले के जरिए घुसपैठ की फिराक में ना’पाक’ पाकिस्तान, तटीय इलाके में भारत ने सेना को किया अलर्ट

1st Bihar Published by: 4 Updated Fri, 30 Aug 2019 03:37:59 PM IST

हरामी नाले के जरिए घुसपैठ की फिराक में ना’पाक’ पाकिस्तान, तटीय इलाके में भारत ने सेना को किया अलर्ट

- फ़ोटो

DESK: कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा व्यवस्था को भंग करना चाह रहा है. खुफिया जानकारी ये मिल रही है कि पाकिस्तान के घुसपैठिए हरामी नाले के जरिए भारत में घुसने की फिराक में है. सूत्र की माने तो पाकिस्तान के घुसपैठिए हरामी नाले के जरिए घुसपैठ करने की फिराक में है. क्या है हरामी नाला भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे कच्छ के सरक्रीक में 'हरामी नाला' है. आम लोगों का इस क्षेत्र में आना जाना मना है. इस क्षेत्र में 8 किमी लंबा खतरनाक दलदल है जो करीब 5 सौ वर्ग किमी में फैला है. हरामी नाला गुजरात के कच्छ इलाके में भारत और पाकिस्तालन को बांटने वाला 22 किमी लंबा समुद्री चैनल है. यह दोनों देशों के बीच सर क्रीक इलाके की 96 किलोमीटर विवादित सीमा का हिस्साा है. आपको बता दें 22 किमी हरामी नाला घुसपैठियों और तस्करों के लिए स्‍वर्ग के जैसा है. इसी वजह से इसका नाम 'हरामी नाला' रखा गया है. यहां पानी का स्तकर ज्वालर-भाटे और मौसम की वजह से लगातार बदलता रहता है। इसीलिए इसे बेहद खतरनाक भी माना जाता है.