पाकिस्तानी गीदड़भभकी पर भारत का करारा जवाब, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- माहौल खराब न करे पाकिस्तान

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 29 Aug 2019 11:18:53 PM IST

पाकिस्तानी गीदड़भभकी पर भारत का करारा जवाब, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- माहौल खराब न करे पाकिस्तान

- फ़ोटो

DESK: पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से दिए जा रहे भड़काऊ बयान का भारतीय विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान के कुछ मंत्री अपने बयानों से माहौल को खराब कर रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं के भड़काऊ बयान का भारत कड़ी निंदा करता है. ये बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद का बयान माहौल को खराब करने वाला है. रवीश कुमार ने कहा कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान पूरे विश्व में तनावपूर्ण माहौल दिखाना चाहता है. लेकिन पाकिस्तान की चाल को दुनिया समझती है. दुनिया जानती है पाकिस्तान माहौल खराब कर रहा है. जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से दिए जा रहे बयान हमारे मामले में दखल है. हमारी सुरक्षा एजेंसियां हालात से निपटने में सक्षम हैं. बता दें कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद लगातार पाकिस्तान माहौल को खराब करने में लगा हुआ है और उसके मंत्री और खुद प्रधानमंत्री इमरान खान बेहद भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं.