1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Feb 2024 09:34:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 01 फरवरी से आयोजित इंटर की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा के तीसरे दिन राज्यभर में कुल 45 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। इस दौरान दूसरे के बदले परीक्षा दे रही 7 फर्जी परीक्षार्थियों पर भी एक्शन हुआ है।
इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में कुल 45 छात्र-छात्राओं को कदाचार में लिप्त पाया गया। नालंदा और जहानाबाद में 7-7, गोपालगंज और नवादा में 5-5, सारण और अरवल में 4-4, भोजपुर में 3, मधुबनी-मधेपुरा और रोहतास में 2-2, पूर्वी चंपारण-समस्तीपुर-औरंगाबाद और सहरसा में 1-1 परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़ा गया। इसके अलावा दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे 7 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया है। बता दें कि परीक्षा के पहले और दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए थे।
