1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Aug 2020 12:00:24 PM IST
- फ़ोटो
DESK : आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना परिवारिक कारणों से देश वापस आ गए हैं. वह पूरे सीजन के टीम से बाहर हो गए हैं.
इसकी जानकारी सीएसके के सीईओ के ई विश्वनाथन ने दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि टीम इस समय में उनके परिवार को पूरा समर्थन दे रही है.
सीएसके के सीईओ ने ट्विटर पर लिखा, 'सुरेश रैना निजी कारणों से भारत वापस लौट चुके हैं. वह पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस समय में सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन दे रही है.' आपको बता दें कि इसी साल मार्च में रैना दोबारा पिता बने हैं.