इसे आस्था कहे या अंधविश्वास? सावन के पावन महीने पर नंदी महाराज पीने लगे पानी

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 09 Jul 2023 10:28:39 PM IST

इसे आस्था कहे या अंधविश्वास? सावन के पावन महीने पर नंदी महाराज पीने लगे पानी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: सावन के महीने में नंदी महाराज अचानक पानी पीने लगे। कुछ ऐसा ही चमत्कार मुजफ्फरपुर में देखने को मिला जहां यह बात आग की तरह फैल गयी और लोग लोटा में गंगा जल लेकर मंदिर में पहुंचने लगे और नंदी महाराज को गंगा जल पीलाने लगे। नंदी महाराज को गंगा जल पिलाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 


सावन के पावन महीने में जहां शिव भक्तों में गजब की आस्था दिखती है इसी बीच मुजफ्फरपुर के बाबा सोमेश्वर स्थान शिव मन्दिर में नंदी महाराज की मूर्ति अचानक जल पीने लगे। यह चमत्कार है या फिर कुछ और इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन शिव भक्तों में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ के पावन सावन महीने में इस तरह का चमत्कार हुआ है।


 यह अपने आप में चमत्कार है। लोग यह भी कहने लगे है कि इस तरह का चमत्कार बाबा की कृपा से ही संभव है।  आसपास के लोगों के साथ-साथ भक्तों पर बाबा का असीम कृपा है इसलिए इस तरह का चमत्कार देखने को मिला है। इस तरह के चमत्कार की बात सुनने के साथ पूरे आसपास के मोहल्लावासी स्थानीय लोग राहगीर सभी की भीड़ उमड़ गई और एक-एक कर लोग नंदी महाराज को जल पिलाने लगे।


 भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के सदस्य लगे हुए हैं। किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए लोग मंदिर में भीड़ लगने नहीं दे रहे हैं। जबकि इस चमत्कार को देखने के लिए लोग आतुर दिख रहे हैं। रात होने के बावजूद लोग मंदिर में अभी भी नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं।