J&K मुख्य सचिव का एलान, जल्द सामान्य होंगे घाटी के हालात और हटायी जाएंगी पाबंदियां

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 16 Aug 2019 03:31:29 PM IST

J&K मुख्य सचिव का एलान, जल्द सामान्य होंगे घाटी के हालात और हटायी जाएंगी पाबंदियां

- फ़ोटो

DESK: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हैं. ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव बीएस सुब्रम्हण्यम ने कहा कि राज्य में हालात सामान्य होने के साथ-साथ पाबंदियां भी हटायी जाएंगी. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य में एक भी लोगों की जान नहीं गई. उन्होंने कहा कि कुछ एक इलाकों को छोड़ दिया जाए तो काफी जिलों में हालात सामान्य हैं और लोग अपना दैनिक काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई थी. ईद के वक्त भी लोगों को खुली छूट दी गई थी, इसके अलावा जो लोग हज से वापस लौट रहे हैं उन्हें भी पूरी सुविधा दी जा रही है. सुब्रमण्यम ने ऐलान किया कि बीते दिनों में एक भी आदमी की जान नहीं गई है. J-K के मुख्य सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया है.