1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Jan 2023 06:26:19 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: वैशाली के लालगंज स्थित करतहां में पिछले दिनों बेखौफ बदमाशों ने मुकेश पटेल की बेटी काजल कुमारी की हत्या कर दी थी। गुरुवार को जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सरकार से काजल हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराकर आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की।
राजू दानवीर ने कहा कि मृतक काजल के परिजनों का कहना है की काजल को आरोपी ने बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी कर ली। बाद में आरोपी मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और अंततः उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जो केस दर्ज किया है, उसमें ऐसी कोई धारा नहीं लगाई गई है कि उसका आरोप सिद्ध हो सके। आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जबकि परिजनों का आरोप है कि केस में कुल 10 नामजद में से चार आरोपियों के केस को जांच अधिकारी और वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा हटा दिया गया है। जिससे जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दानवीर ने कहा कि दारोगा अपनी गाड़ी में आरोपी को बिठाकर डीएसपी के चेंबर में ले जाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया, जो बेहद ही गंभीर आरोप है। राजू दानवीर ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच वरीय अधिकारी के नेतृत्व वाली एसआईटी की टीम करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है, हम और हमारी पार्टी न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी।