ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Crime News: बिहार में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, डायल 112 पर थे तैनात; क्यों उठाया आत्मघाती कदम? हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी

‘जातीय गणना रोकने की BJP की हर साजिश हुई नाकाम’ ललन सिंह ने सुशील मोदी को बताया दोमुंहा सांप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Oct 2023 12:28:00 PM IST

‘जातीय गणना रोकने की BJP की हर साजिश हुई नाकाम’ ललन सिंह ने सुशील मोदी को बताया दोमुंहा सांप

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद से इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है। एक तरफ जहां महागठबंधन की सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे एनडीए की सरकार का फैसला बताया है। सुशील मोदी के यह कहने पर कि जातीय गणना में आरजेडी और कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है और एनडीए की सरकार ने जातीय गणना का फैसला किया था, इस पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने जोरदार हमला बोला है।


ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में जातीय गणना को रोकने के लिए केंद्र की सरकार और बीजेपी ने जो षडयंत्र रचे थे उन सारी बाधाओं को दूर करते हुए महागठबंधन की सरकार ने पूरा कर लिया। बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है। जातीय गणना के बाद बिहार की सरकार पिछड़े और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जो भी प्रयास करना होगा जरूर करेगी। 


सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि दो दोमुहंवा सांप जैसे लोग हैं उनके बयान को भी हमलोग सुन रहे हैं। सुशील कुमार मोदी छपास रोग से ग्रस्त रहते हैं। सुशील मोदी कह रह हैं कि जब वे सरकार में थे तभी यह हुआ था लेकिन पूरा बिहार जान रहा है कि जब जातीय गणना के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से प्रतिनिधिमंडल मिलना चाह रहा था तो उन्हें मिलने में एक महीने का समय लगा, इसका मुख्य कारण था कि बीजेपी इसमें शामिल ही नहीं होना चाह रही थी। 


उन्होंने कहा कि केंद्र के इनकार करने के बाद जब मुख्यमंत्री ने तय कर दिया कि कोई साथ आए या नहीं आए, बिहार सरकार अपने बूते जातीय गणना कराएगी। तब जाकर बीजेपी मजबूरी में साथ आई। बीजेपी ने जातीय गणना को रोकने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में साजिश रचने का काम किया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को चाहिए कि वे आत्म चिंतन करें और अपने गिरेबां में झांककर देख लें। बिहार के पिछड़े और अति पिछड़ा लोगों के सामने बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है और वह बेनकाब हो चुकी है।


ललन सिंह ने कहा है कि बिहार के बाद अब हर राज्य में जातीय गणना कराने की मांग उठ रही है लेकिन केंद्र की सरकार को किसी वर्ग के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है। करना कुछ नहीं है और सिर्फ उसका प्रचार करना है। अब तो देश के प्रधान सेवक प्रधान इवेंट मैनेजर हो गए हैं। वहीं जेडीयू में टूट के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि बिल्ली के भाग्य से सिक्का नहीं टूटता है। सुशील मोदी मग्न रहें और अपना पीठ थपथपाते रहें। बीजेपी खुश हो जाएगी तो 2024 में कुछ दे देगी।