Bihar News: कल इस जिले में नौकरियों की बरसात, 1000 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास होना अनिवार्य Bihar Corona Returns: राज्य में कोरोना की दस्तक, पटना में मिले 2 पॉजिटिव मरीज Bihar Weather: आज ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: अरवल से लूटी गई स्कॉर्पियो नालंदा से बरामद, दो महीने बाद मामले का हुआ उद्भेदन बगहा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों बहसी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन
1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 May 2022 03:19:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना के मसले पर अब आर या पार के मूड में आ गए हैं। तेजस्वी यादव ने सोमवार को ही ऐलान किया था कि वह पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे। अगर जातीय जनगणना की मांग पूरी नहीं हुई तो तेजस्वी यादव ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी थी।लेकिन आज तेजस्वी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर जल्द ही फैसला होना चाहिए।
पैसे यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना पर अगले 72 घंटे में अपना स्टैंड साफ करें। अब इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। नीतीश सरकार को तत्काल कैबिनेट की बैठक बुलाकर बिहार में जातीय जनगणना कराने पर फैसला लेना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरने को तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा से इस पर प्रस्ताव पारित हो चुका है।
जातीय जनगणना पर कल ही हमने कहा था कि कोई उपाय नहीं बचता है कि इसलिए हमलोग पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे। जातीय जनगणना को लेकर प्रेस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम प्रधानमंत्री जी से भी मिले थे। पीएम से मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इस बार जातीय जनगणना कराने में असमर्थता जतायी थी। केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य सरकार स्वत्रंत्र है वो चाहे तो अपने स्तर से जातीय जनगणना करा सकते हैं। सरकार इसे लेकर सर्वदलीय बैठक जल्द करेगी लेकिन आज तक बैठक नहीं बुलाई गयी।
तेजस्वी ने कहा कि इस मामले के लगातार टाला जा रहा है। जबकि कुछ राज्यों में जातीय जनगणना करायी जा रही है। मुख्यमंत्री जी सभी लोगों से बात करे और अपनी स्थिति को स्पष्ट करे। यदि जातीय जनगणना करना चाहते है तो कब तक करेंगे यह भी बताएं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी मांग भी पहले लगातार उठायी जा रही थी लेकिन अब उस मामले पर भी चुप्पी साध ली गयी है।
जातीय जनगणना को लेकर हम मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगेंगे। पूछेंगे कि इस मसले पर आप क्या करने जा रहे है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम इनके बहकावे में नहीं आएंगे। सीएम नीतीश एनडीए का चेहरा हैं। बिहार के लोग इन्हें कैसे झेल रहे हैं समझ में नहीं आता। बिहार सरकार नागपुर से चल रही है। हमलोग किसी भी हालत में जातीय जनगणना कराके रहेंगे।
तेजस्वी ने यह भी कहा कि बंटवारा और तनाव का वातावरण देश में बनाया जा रहा है असल मुद्दे से ध्यान भटकाने और जहर फैलाने की बातें की जा रही है। महंगाई, पलायन, गरीब, बेरोजगारी, जातीय जनगणना, बिहार को स्पेशल पैकेज जैसे कोई भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो रही है। चर्चा मंदिर मस्जिद, लाउडस्पीकर और बुलडोजर की कर रहे है। हम विपक्ष में हैं ऐसे में जनता के मुद्दे को उठाने की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हम यह मुद्दा उठाते रहेंगे।