1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Aug 2024 06:57:15 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी पहली मुलाकात नालंदा में हुई। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली मुलाकात आज जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार पूर्व विधायक राजीव रंजन के श्राद्धकर्म के दौरान नालंदा में हुई।
बता दें कि दिवंगत राजीव रंजन दोनों नेताओं के पुराने मित्र थे। नालंदा में उनके श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे वही सरयू राय भी पहुंचे थे। बिहार सरकार के कई मंत्री और जेडीयू के कई नेता भी श्राद्धकर्म में मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान मुलाकात हुई।
हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार और सरयू राय के बीच झारखंड की राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जमशेदपुर पूर्वी सीट से सरयू राय जेडीयू के उम्मीदवार हो सकते है। दिवंगत राजीव रंजन के श्राद्धकर्म में शामिल नेताओं ने उनके तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।