1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 02 Oct 2020 03:19:27 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में चोरों का आतंक जारी है, पुलिस की पेट्रोलिंग के दावे को ठेंगा दिखाते हुए चोर लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शहर के पावर हाउस रोड की है. जहां मजदयू नेता के चाचा के घर चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है.
चोरों ने 60 हजार रुपए नगद सहित 10 लाख रुपए मूल्य से अधिक की जेवरात चुरा लिया.इस दौरान घर में मौजूद दो महिलाओं ने जब उनका विरोध किया तो चोरों ने पिस्तौल की बट से दोनों की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की.
जदयू नेता गुंजन कुमार के चाचा बृजदेव सिंह के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिस समय वारदात हुई उस समय घर मे सिर्फ दो महिलाएं ही थी. सुधा देवी ने बताया की वह अपनी बहू के साथ कमरे में सो रही थी. तभी चोर घर में घुस आए और विरोध करने पर उन्हें और उनकी बहू रुपम की जमकर पिटाई कर दी.