INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Sep 2024 08:12:44 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बीते दिनों कैबिनेट बैठक में बिहार विधानसभा के सचेतक को राज्य मंत्री बनाये जाने की स्वीकृति मिली। इसके तहत बिहार विधानसभा में सचेतक की भूमिका निभा रहे जदयू विधायक गोपाल मंडल को राज्य मंत्री का दर्जा मिला। इसके बाद राज्य मंत्री बने गोपाल मंडल भागलपुर पहुँचे जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका जोड़दार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी बोला साथ ही साथ भागलपुर में कुछ धांधली के बारे में बात करते हुए खुद को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग रख दी।
गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने राज्यमंत्री बनाया अच्छा लग रहा है बिहार के लिए शुभ संदेश है। हालांकि, हम तो कहे उनको कि हमको एक साल के लिए कैबिनेट मंत्री बना दिगिए। लेकिन हमको राज्यमंत्री बना दिया गया। इसमें कोई विभाग तो मिला नहीं। लेकिन रोक टोक हम कर ही सकते हैं, हम इसी में खुश हैं। यहां जेई, सुप्रिटेंडेंट, एसडीओ को खंगालेंगे ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे।
इसके आगे गोपाल मंडल ने कहा कि हमको कहा गया की इस बार आप जीत कर आइए आपको पूर्ण रूप से मंत्री का दर्जा मिलेगा। अब इस बार हम जब जीत कर आएंगे तो मंत्री का दर्जा लेंगे। फिलहाल जो हमको मिला है हम उससे खुश है। पहले पायदान पर हमको रखा गया है। फिलहाल यही अच्छा है मेरे लिए। हम इससे किसी को रोक-टोक तो कर ही सकते हैं।
गोपल मंडल ने कहा कि हम तो कर्मठ आदमी है। इसलिए मुझे क्या ही फर्क पड़ेगा की आप हमको क्या बना रहे हैं। आप हमपर कितना भी बोझ दे दिगिए या नहीं दिगिए हम तो उफ्फ तक नहीं करने वाले लोग है। हमको तो अच्छे से मालूम है की हम कैसे -कैसे करके विधायक बने हैं। मुख्यमंत्री को मेरे बारे में कई लोग कहता था कि लाठी -डांग चलाने वाला आदमी है। तो हम मुख्यमंत्री जी को बोले की हम ऐसा नहीं हैं वो आप कुर्सी दिगिए गा एक साल के लिए तो हम आपके साथ बैठकर कुछ सीखेंगे।
उधर, गोपाल मंडल ने कहा कि लोग कहते हैं कि हम बहुत बोलते है, बड़बोलिया है। लेकिन, सरकार के विरुद्ध हम नही बोलते हैं बल्कि व्यवस्था लचर है इसलिए हम बोले। गौरतलब हो कि, जदयू नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक हैं। हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं हाल ही में उन्होंने जदयू के सांसद अजय मंडल और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।