ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं लालू, बच्चों की चिंता कोई उनसे सीखे’ प्रशांत किशोर का तंज Bihar Politics: ‘9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं लालू, बच्चों की चिंता कोई उनसे सीखे’ प्रशांत किशोर का तंज BIHAR NEWS : गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या, 2 साल से था अफेयर Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Success Story: IBM की नौकरी छोड़ बने IPS बने लोढ़ा , जानिए अचनाक क्यों होने लगी नाम की चर्चा गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान अश्लील डांस, मुन्ना किन्नर ने मंच से उड़ाए नोट, वीडियो वायरल Bihar News: श्रम संसाधन विभाग की छापेमारी से हड़कंप, दो दुकानों से पांच बच्चों का रेस्क्यू; दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज

JDU विधायक बोले-अशोक चौधरी ने राजो बाबू, उनके बेटे को बांसघाट पहुंचाया, अब मुझे पहुंचाना चाहते हैं, अपने दामाद को BJP में सेट कर रहे हैं चौधरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Sep 2023 11:44:29 AM IST

JDU विधायक बोले-अशोक चौधरी ने राजो बाबू, उनके बेटे को बांसघाट पहुंचाया, अब मुझे पहुंचाना चाहते हैं, अपने दामाद को BJP में सेट कर रहे हैं चौधरी

- फ़ोटो

PATNA : जेडीयू में छिड़ा घमासान हर रोज गहराता जा रहा है. अब बरबीघा से जेडीयू के विधायक सुदर्शन कुमार ने अपनी पार्टी के मंत्री अशोक चौधरी पर सीधा हमला बोला है. सुदर्शन कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा-मंत्री अशोक चौधरी ने मेरे दादा राजो बाबू को बांसघाट पहुंचवाया, मेरे पिता को बांसघाट पहुंचवाया और अब मुझे वहीं पहुंचाना चाहते हैं. सुदर्शन ने कहा कि अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में हैं, वे अपने दामाद को बीजेपी से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. इसलिए बरबीघा में सारा कुचक्र रच रहे है.

बता दें कि बरबीघा को लेकर घमासान मचा है. मंत्री अशोक चौधरी के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में बार-बार हस्तक्षेप से नाराज होकर पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने जब उन्हें वहां नहीं जाने को कहा था को अशोक चौधरी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से खुले तौर पर भिड़ गये थे. अशोक चौधरी ने कहा था कि वह बरबीघा जायेंगे औऱ ललन सिंह उन्हें नहीं रोक सकते. इसी घमासान के बीच शुक्रवार को अशोक चौधरी बरबीघा पहुंचे और कई योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया. उसी दौरान अशोक चौधरी ने ये भी कहा कि जब तक वे बांसघाट नहीं पहुंच जाते तब तक बरबीघा आते रहेंगे.

जवाब देने उतरे विधायक सुदर्शन ने गंभीर आरोप लगाये

आज मंत्री अशोक चौधरी का जवाब देने के लिए जेडीयू विधायक सुदर्शन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस किया. सुदर्शन कुमार ने कहा-मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से अशोक चौधरी की शिकायत की थी. अशोक चौधरी लगातार बरबीघा में जाकर मेरा विरोध कर रहे हैं. वे सार्वजनिक मंच से मेरे खिलाफ बोल रहे हैं. इसलिए मैंने पार्टी से शिकायत की थी. लेकिन अशोक चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश को नहीं मानकर बरबीघा गये.

मेरी हत्या करा सकते हैं अशोक चौधरी

सुदर्शन कुमार ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अशोक चौधरी उनकी हत्या करा सकते हैं. जेडीयू विधायक ने कहा कि स्व. राजो सिंह की हत्या की साजिश में भी अशोक चौधरी शामिल थे. अशोक चौधरी हत्या के उस मामले में मुजरिम थे. बता दें कि सुदर्शन कुमार स्व. राजो सिंह के पौत्र हैं. सुदर्शन ने मीडिया के सामने कहा-अशोक चौधरी को स्व. राजो सिंह के मर्डर केस से अपना नाम हटवाना था, इसलिए मुझसे बेहतर संबंध बना लिया. फिर मुझे बरगला कर केस से अपना नाम हटवा लिया. उसके बाद ओछी राजनीति करनी शुरू कर दी.

जेडीयू विधायक ने कहा कि अशोक चौधरी कह रहे हैं कि जब तब वे बांसघाट नहीं पहुंच जायेंगे तब तक बरबीघा आते रहेंगे. मंत्री को बताना चाहिये कि बरबीघा के कितने लोगों को उन्होंने बांसघाट पहुंचवाया है. सुदर्शन कुमार ने कहा-अशोक चौधरी ने मेरे दादा स्व. राजो सिंह को बांसघाट पहुंचवा दिया, मेरे पिता को बांसघाट पहुंचवा दिया और अब मुझे वहीं पहुंचाना चाहते हैं. बांसघाटा जाना औऱ किसी को भी वहां पहुंचवाना अशोक चौधरी के लिए आम बात है.

बीजेपी से संपर्क में हैं अशोक चौधरी

सुदर्शन कुमार ने आरोप लगाया कि अशोक चौधरी बीजेपी से संपर्क में हैं. वे अपने दामाद को बीजेपी के टिकट पर नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाना चाहते हैं. नवादा लोकसभा सीट में ही बरबीघा विधानसभा क्षेत्र आता है. अपने दामाद के लिए ही अशोक चौधरी बरबीघा में ओछी राजनीति कर रहे हैं. बता दें कि अशोक चौधरी के दामाद सायण कुणाल हैं जो आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र हैं.


विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि अशोक चौधरी बरबीघा में जेडीयू विरोधियों के सभा कर रहे हैं. अशोक चौधरी में दम है तो बतायें कि शुक्रवार को बरबीघा में उन्होंने जो कार्यक्रम किया उसमें कितने जेडीयू के वर्कर औऱ नेता थे. जेडीयू के नेता की कौन कहे एक कार्यकर्ता भी उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. अशोक चौधरी ने जेडीयू के विरोधियों के हाथों में झंडा थमा कर ये बताने की कोशिश की कि पार्टी के लोग उनके साथ हैं.