ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा Bihar Weather: बिहार में सुबह-शाम दिखने लगा ठंडी हवाओं का असर, नवंबर से करना होगा भीषण सर्दी का सामना Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा

जेडीयू विधायक ने जेई को दे डाली धमकी, भद्दी- भद्दी गाली के साथ बोले - इतना जूता मारेंगे ना ...

1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Dec 2022 03:42:44 PM IST

जेडीयू विधायक ने जेई को दे डाली धमकी, भद्दी- भद्दी गाली के साथ बोले - इतना जूता मारेंगे ना ...

- फ़ोटो

MUNGER : तारापुर के जेडीयू विधायक का एक ऑडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में जेडीयू विधायक जूनियर इंजीनियर से बात कर रहे हैं। इस दौरान वो कई बार अमर्यादित भाषा का भी उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही वह कई बार पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को धमकी भी दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


इधर, इस मामले में मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर में जदयू विधायक राजीव सिंह फ़ोन कॉल के जरिए एक जूनियर इंजीनियर को धमका रहे हैं। जिसका ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस मामले को लेकर खुद असरगंज के मनरेगा जेई अमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। सामने वाले ने खुद को विधायक राजीव सिंह बताया, फिर कहने लगे कि तुम लोगों को ऐसा बोल रहा है कि, विधायक की पैरवी लगवाओगे तो काम नहीं करूंगा। इसके बाद वो जेई को भद्दी- भद्दी गलियां भी देने लगे और धमकी भी देने लगे।  यह जेई भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल के निकट रहने वाला बताया जा रहा है।


इस घटना को लेकर जेई अमोद कुमार बताया कि, विधायक द्वारा यह कहा गया कि मैं तुम्हें जूते से मारूंगा, इसके साथ ही कुत्ता तक भी कह डाला। इतना ही नहीं कई बार मुझे गालियां भी दी गई। जूनियर इंजीनियर ने इसे लेकर पुलिस ने शिकायत तो नहीं की है, लेकिन अपने अधिकारियों से शिकायत चुनाव बाद करने की बात कही है। ये ऑडियो 18 दिसंबर का है। 


ऑडियो में सुना जा रहा कि जैसे ही मनरेगा जेई अमोद कुमार ने फोन उठाया और हैलो करते हुए पूछा कौन बोल रहे हैं? इसके बाद उधर से आवाज आई- हेलो कौन बोल रहे हैं? जेई ने जवाब दिया पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, अरे तुम हमको नहीं पहचान रहे हो? आज न पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट हो कि कल भी रहोगे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट? हम विधायक जी बोल रहे हैं... क्या बोलते हैं अपने क्षेत्र में कि विधायक जी पैरवी करेंगे तो काम खराब कर देंगे? इतना जूता मारेंगे ना XXXX कि दिमाग दुरुस्त कर देंगे। तुम आना कल, आना कल,सब पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तुम्हारे XXXX में घुसवा देंगे। इस पर जेई कह रहा कि इसकी कोई चर्चा नहीं की। तब विधायक जी कह रहे कि जब कोई चर्चा ही नहीं तो कैसे इतना महका हुआ है? तुम कल आना बताते हैं। XXXX कुत्ता। इस ऑडियो क्लिप के सटीकता  की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


इधर, इस पुरे मामले को लेकर जब अन्य मिडिया के लोगों द्वारा विधयाक की राय ली गई तो उन्होंने कहा कि, यह विपक्ष का साजिश है उन्हें बदनाम करने का। हालांकि, उन्होंने इस बातचीत में मिडिया रिपोर्ट के ही अनुसार यह भी कहा है कि, एक जेई की औकात ही क्या होती है। इसके साथ ही जेडीयू विधायक ने किसी जेई को धमकी दिए जाने की बात से अनभिज्ञता जताई है।