1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 14 Sep 2019 12:54:41 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : झारखंड में नए ट्रैफिक रूल्स के तहत जुर्माने का चालान अब नहीं काटा जाएगा। रघुवर सरकार ने फैसला किया है कि अगले 3 महीने तक नए नियमों के तहत किसी का चालान नहीं कटेगा। रघुवर सरकार ने यह फैसला लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने और अपने अधूरे कागजात को पूरा कराने के लिए मौका देने के लिहाज से लिया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह लोगों के बीच जागरूकता फैलाए। शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।