Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 02:42:14 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना में फाइनल रिजल्ट आने लगा है. जेवीएम, कांग्रेस, बीजेपी और आजसू के कई उम्मीदवारों ने चुनाव जीत गए हैं.
कांग्रेस के ये उम्मीदवार जीते
बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह चुनाव जीत गए हैं.
कोलेविरा से विक्सल कंगाड़ी जीते गए हैं.
झरिया से नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह जीत गई है. बीजेपी के रागिनी सिंह जो रिश्ते में जेठानी लगती उसको हरा दिया है.
पाकुड़ से आलमगीर आलम जीत गए हैं.
लोहरदगा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जीत गए हैं.
मनिका से रामचंद्र सिंह जीत गए हैं.
जमताड़ा से इरफान अंसारी जीत गए हैं.
जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू जीत गए हैं.
बीजेपी के ये उम्मीदवार जीते
बीजेपी का भी खाता खुल गए है. चंदनकयारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी चुनाव जीत गए हैं.
धनबाद से राज सिन्हा चुनाव जीत गए हैं.
तोरपा से कोचे मंडल चुनाव जीत गए हैं. मंडल ने जेएमएम के सुदीप गुड़िया को हराया हैं.
सिंदरी से इंद्रजीत महतो चुनाव जीत गए हैं.
जमुआ से केदार हजारा चुनाव जीत गए हैं.
पांकी से शशिभूषण मेहता चुनाव जीत गए हैं.
निरसा से अपर्ण सेना गुप्ता चुनाव जीत गई हैं.
रांची से सीपी सिंह जीत गए हैं. सिंह ने जेएमएम के महुआ माजी को हराया हैं.
हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव जीत गए हैं.
बाघमारा से ढुल्लू महतो जीत गए हैं.
बोकारो से बिरंची नारायण जीत गए हैं
भगवनाथपुर से भानु प्रताप शाही जीत गए हैं
कोडरमा से नीरा यादव जीत गई हैं.
कांके से समरी लाल जीत गए हैं.
सारण से रणधीर सिंह जीत गए हैं.
जेएमएम के ये उम्मीदवार जीते
जेएमएम के डुमरी से उम्मीदवार जगन्नाथ महतो चुनाव जीत गए हैं.
टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो चुनाव जीत गए हैं.
बरहेट से हेमंत सोरेन चुनाव जीत गए हैं. सोरेन 11500 से वोट से जीत दर्ज कराई है.
शिकारीपाड़ा से नलीन सोरेन चुनाव जीत गए हैं.
गांडेय से सरफराज आलम जीते गए हैं.
गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू ने जीत दर्ज कराई हैं.
जामा से सीता सोरेन जीत गई हैं.
मनोहरपुर से जोबा मांझी जीत गई हैं.
तमाड़ से विकास मुंडा ने जीत दर्ज कराई हैं.
नाला से रवींद्र नाथ महतो जीत गए हैं.
गढ़वा से मिथिलेस ठाकुर जीत गए हैं.
विशनपुर से चमरा लिंडा जीत गए हैं.
मझगांव से निरल पूर्ति जीत गए हैं.
मांडर से बंधु तिर्की जीत गए हैं. 15 हजार से जीत दर्ज की है,
लिट्टीपाड़ा से डेनियल किस्कू जीत गए हैं.
जेवीएम
धनवार से बाबूलाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं.
आजसू के ये उम्मीदवार जीते
गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो चुनाव जीत गए हैं. वह 10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं.
वहीं,बगोदर से सीपीआईएमएल के विनोद कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. बरकट्टा से निर्दलीय अमित कुमार यादव चुनाव जीत गए हैं.