ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया एयरपोर्ट का लिया जायजा, कहा..केंद्र और राज्य सरकार ने किया वादा पूरा BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है”

'झूठ- मुठ का फुटानी' कर रहे CM नीतीश, बोले सम्राट ... तेजस्वी के दिखाने और खाने के दांत अलग

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sun, 01 Jan 2023 02:41:12 PM IST

'झूठ- मुठ का फुटानी' कर रहे CM नीतीश, बोले सम्राट ... तेजस्वी के दिखाने और खाने के दांत अलग

- फ़ोटो

PATNA  : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल में शामिल लोगों द्वारा नए साल की शुरुआत में अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी किया है। इसमें नीतीश सरकार के मंत्रियों की तरफ से जो संपत्ति ब्योरा दिया गया है उसके मुताबिक नीतीश कुमार के पास हाथ में मात्र 28 हजार रुपए नगद बताए गए हैं। वहीं, कुल संपत्ति  भी महज 75.53 लाख रुपए ही बताई गई है। जबकि, राज्य के उपमुख्यमंत्री के पास महज 5.27 करोड़ की संपत्ति बताई गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि, इनके पास खुद की कोई गाड़ी भी नहीं है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के तरफ से दिए गए ब्योरा को लेकर भाजपा के तरफ से जोरदार हमला बोला है।  भाजपा के तरफ से कहा गया है कि, बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपनी हकीकत को छिपा रह हैं। 


दरअसल, बिहार विधान परिषद् के नेता विरोधी दल के सम्राट चौधरी ने कहा कि, इस संपत्ति ब्योरा में सबसे अधिक रोचक कुछ हैं तो वह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संपत्ति कि घोषणा। जो बच्चा मात्र डेढ़ साल कि आयु में करोड़पति बन गया हो और आज 33 साल की आयु में किसी राज्य का उपमुख्यमंत्री हो तो आज तो इनके पास अरबों में संपत्ति होनी चाहिए। लेकिन, इसके बाबजूद मालूम नहीं की वो कैसे दिखा रहे हैं कि हमारे पास मजह 5 करोड़ की संपत्ति है। यह चिंता का विषय है।  यह साफ़ है कि, ये दिखाने के दांत हैं और खाने के दांत कोई और हैं। 


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आज बिहार के मुख्यमंत्री अपनी पूरी संपत्ति 75 लाख ही बता रहें हो, लेकिन हकीकत यह है की उन्होंने अपनी पूरी पूंजी अपने बेटे के नाम कर दिया है। इसलिए उनकी खुद की संपत्ति  बेहद कम दिखा रहा है। इसके साथ ही सीएम की नए साल से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर कहा कि, यह सरकार स्पौंसर स्किम है। सरकार की  हेलीकाप्टर, सरकार की ही जेट प्लेन और इसकी ही पूरी वयवस्था। सीएम बस आशा दीदी, जीविका दीदी को बुलायेंगे और बैठक करेंगे। ये कभी भी जनता के बीच नहीं जाएंगे।ये तो बड़े हद की बात है कि, 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता की समस्या खोज रहे हैं।  इसको तो खुद लज्जा आणि चाहिए की हमने 17 सालों में कुछ भी नहीं कर पाया। 


इसके अलावा सम्राट ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपनों को लेकर कहा कि, उनके सपनों की हकीकत तो कांग्रेस पति ने बता दिया। हमलोग के यहां  एक कहाबत है, ' झूठ - मुठ का फुटानी काटना' आज यही काम बिहार के सीएम कर रहे हैं। इनको बिहार में तो कोई पूछने वाला नहीं है और ये बात दिल्ली की करते हैं। इनको तो अब सन्याश लेने का समय आ गया है। अब इनको हारने के लिए केंद्र के लोग को बिहार आने की जरूरत भी नहीं है बिहार भाजपा के लोग ही इनको आसानी से चुनाव हरा देंगे।