ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

JMM के राज्यसभा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस MLA नाराज, 6 घंटे की बैठक के बाद प्रभारी के तेवर हो गए ठंडे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 May 2022 07:10:58 PM IST

JMM के राज्यसभा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस MLA नाराज, 6 घंटे की बैठक के बाद प्रभारी के तेवर हो गए ठंडे

- फ़ोटो

JHARKHAND: झारखंड में जेएमएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर महुआ माजी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा जैसे ही की कांग्रेस के विधायकों के सुर सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ होने लगी। एक के बाद एक कांग्रेस विधायक सरकार और जेएमएम के खिलाफ बयान देने लगे। कांग्रेस विधायकों ने जेएमएम पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। झारखंड कांग्रेस के बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे को रांची भेजा गया।


झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने रांची में अपने विधायकों के साथ 6 घंटे तक मैराथन बैठक की। बैठक के बाद अविनाश पांडे ने मीडिया से कहा कि विधायकों के अंदर कोई नाराजगी नहीं है , बैठक में संगठन और मांडर उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस के पास इतना संख्या बल नहीं था कि वो उम्मीदवार उतार सके इसलिए जेएमएम ने उम्मीदवार उतारा है।


जबकि हकीकत कुछ ऐसी है, जो कांग्रेस के कुछ विधायकों के बयान से समझा जा सकता है। कांग्रेस विधायक पूर्णिया सिंह ने मीडिया में बयान देकर कहा था कि जेएमएम को गठबंधन का धर्म निभाना चाहिए था, सरकार न 30 से चलेगी न 18 से, सरकार चल रही है 48 पर। जेएमएम गठबंधन में मनमानी कर रही है। कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक दीपिका पांडे ने तो कहा कि जेएमएम का उम्मीदवार उतारना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का अपमान है क्योकि हेमंत सोरेन दिल्ली में सोनिया जी से मिलकर आए उस समय जो बात हुई उसके उलट उन्होने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। महागठबंधन की सरकार युवाओं की उम्मीद पर खरा नहीं उतर रही है और न ही भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगा है। वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर टैग करके लिखा- पत्थर तो हजारों ने मुझ पर मारे थे मगर, जो दिल पर आकर लगा वह एक दोस्त ने मारा था।


दरअसल, इरफान अंसारी अपने पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को राज्यसभा भेजने के लिए रांची से दिल्ली तक लांबिंग कर रहे थे और मुख्यमंत्री से उनके रिश्ते निजी तौर पर काफी अच्छे रहे है। कुछ दिन पहले इरफान अंसारी के बेटे के जन्मदिन पर भी मुख्यमंत्री इरफान के घर पहुंचे थे और साथ में केक काटा था। कांग्रेस के दावेदारी को खारिज करके जिस तरह से हेमंत सोरेन ने उम्मीदवार उतारा है उससे कांग्रेस में नाराजगी तो दिखी लेकिन प्रभारी के बयान ने सारी नाराजगी को दरकिनार कर दिया।