‘राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता’ JNU में विवादित स्लोगन लिखे जाने पर गिरिराज का हमला

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 03 Oct 2023 01:52:05 PM IST

‘राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता’ JNU में विवादित स्लोगन लिखे जाने पर गिरिराज का हमला

- फ़ोटो

BEGUSARAI: जेएनयू में विवादित स्लोगन लिखे जाने को लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेता बताया है। वहीं मुंबई में बच्चों की मौत पर राहुल गांधी द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाने पर गिरिराज ने जोरदार पलटवार किया है।


गिरिराज ने कहा है कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता हैं। जेएनयू में राहुल गांधी जाते हैं और उनके नेतृत्व में नारे लगते हैं कि ‘अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं.. मैं शर्मिंदा हू’। जेएनयू की दीवारों पर राहुल गांधी की सह पर भी भगवा और कश्मीर को लेकर विवादित स्लोगन लिखे गए हैं। राहुल गांधी अच्छी तरह से जान लें, भारत से न तो सनातन खत्म होगा और ना ही सनातन के प्रतीक हिंदू ही खत्म होंगे। लोगों को जातियों में बांटकर कोई सनातन को अपमानित नहीं कर सकता है।


वहीं महाराष्ट्र में बच्चों की मौत पर राहुल गांधी के ट्वीट पर गिरिराज से ने कहा कि राजस्थान में जब दलित बच्चियों के साथ रेप होता है तो राहुल गांधी की जुबान बंद रहती है। छत्तीसगढ़ में कोई घटना होती है तो उनकी जुबान बंद रहती है। राहुल गांधी देश के सभी राज्यों को एक भाव से देखने की कोशिश करें। महाराष्ट्र में दवा की कोई कमी नहीं है। जो घटना हुई है उसकी जांच की जा रही है और सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है।