BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध नीतीश कुमार बिहार में नागरिक आजादी के प्रतीक, आज भी राजद नेताओं- कार्यकर्ताओं के संस्कार में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया- JDU Bihar Teacher News: बांका में दो शिक्षिकाओं की फर्जी हाजिरी का खुलासा, जिले से बाहर रहकर बनाती थी अटेंडेंस Bihar News: बिहार में मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात, सरकार देगी सीधा ऋण; जानिए... Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें CHAPRA: प्रशांत किशोर की पहल का असर: जेपी के पैतृक घर में बहाल हुई बिजली और शुरू हुई पानी की आपूर्ति Bihar News: आरा में आवारा कुत्ते का 2 मासूमों पर हमला, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर हालत में PMCH रेफर Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए लगाये गंभीर आरोप...पहलगाम आतंकी हमले पर उठाये सवाल ?
1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Jul 2021 07:52:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कई बार अपने फैसले से लोगों को चौंका चुके जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली रवाना हो सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार कल देर शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं. सीएम यहां अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि अचानक से उमेश कुशवाहा को जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाने वाले सीएम नीतीश एक बार फिर अपने फैसले से लोगों को चौंका सकते हैं.
दरअसल परसो दिल्ली में शाम चार बजे से जंतर-मंतर में स्थित जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इस बैठक को लेकर लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, जदयू सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के अध्यक्ष शामिल होंगे.
जेडीयू के खेमे में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ऊपर लग रहे जाति आधारित राजनीति से आहत हैं. एक व्यक्ति, एक पद की नीति की बात करने वाले नीतीश राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में सभी संभावित नाम के अटकलों पर विराम लगाते हुए चौंकाने वाले नाम पर अपनी मुहर लगा सकते हैं. केंद्र में आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद सीएम नीतीश के ऊपर लगातार यह उंगली उठ रही है कि वे अपनी जाती के नेताओं के हित में ही ज्यादा सोचते हैं. इसलिए जदयू ने मुंगेर सीट से सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता ललन सिंह को दरकिनार कर आरसीपी सिंह को केंद्र में मंत्री बनाया.
उधर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि "नीतीश कुमार से उनका संबंध वर्षों से है और आगे भी रहेगा. हमारे संबंध का कोई पैमाना नहीं है. वे हमारे नेता हैं और वर्षों से उनके साथ काम किया है. आगे भी करेंगे। संगठन है तो पार्टी है. तभी मैं मंत्री और हमारे नेता मुख्यमंत्री हैं. 7 जुलाई को मंत्री बना हूं. मैं संगठन और मंत्री दोनों का काम मजबूती से करूंगा, लेकिन निश्चित रूप से पार्टी तय करेगी तो मैं यह जिम्मेदारी किसी मजबूत साथी को देने से पीछे नहीं हटूंगा."
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने एक अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल देर शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं.
राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सदस्यता अभियान, सांगठनिक चर्चा के अलावा विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा होगी.