1st Bihar Published by: 2 Updated Mon, 05 Aug 2019 12:20:39 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के बढ़ते कदम के बीच विपक्ष का दम फूलने लगा है। विपक्ष ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर सुबह 10 बजे अहम बैठक बुलाई है इस बैठक में जम्मू कश्मीर के हालात और मोदी सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं कदम से ऊपर चर्चा होगी। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर कश्मीर को लेकर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाया है। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि मोदी सरकार घाटी में शांति के बावजूद जिस तरह से फैसले ले रही है वह बताता है कि कश्मीर को लेकर बड़ी साजिश रची जा रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार कश्मीर के स्थानीय नेताओं को नजरबंद कर ज्यादती कर रही है।