कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चों को कुचला, दोनों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Dec 2020 12:20:37 PM IST

कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बच्चों को कुचला, दोनों की मौत

- फ़ोटो

KATIHAR : कटिहार के फलका में सुबह-सुबह एक तेज रफ़्तार ट्रक ने दो बच्चों को कुचल दिया जिसके बाद दोनों कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना अठगामा SH 77 की है. 


मृतकों की पहचान गोविंदपुर मरहा टोला निवासी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे जन वितरण केंद्र से राशन लेकर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. लोगों ने जब देखा तो इलाके में कोहराम मच गया. 


घटना की जानकारी फलका थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.