ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election Violence : दुलारचंद हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया गोली का खोखा, जानिए क्या है नया अपडेट Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी त्योति सिंह के होटल के कमरे में पुलिस ने क्यों की छापेमारी? देर रात तक मचा रहा हड़कंप Chess Championship: बिहार के इस जिले में शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, बाजी मारने वाले को तगड़ा इनाम Bihar Election 2025: सूरजभान और अनंत की गढ़ में अब निर्दलीय कैंडिडेट ने दिखाई दबंगई, युवक का सिर फोड़ा; जानिए क्या थी वजह Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मतदाताओं से क्यों मांगी माफी? जानिए.. पूरी बात Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मतदाताओं से क्यों मांगी माफी? जानिए.. पूरी बात Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा Bihar Election 2025: ‘इतनी अच्छी खबर है कि पूछिए मत’, बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा Motihari election : मोतिहारी के एक बूथ पर BJP पर्चा और वोटर लिस्ट वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया; मैदान में हैं प्रमोद कुमार Bihar Election 2025: भैंस पर बैठ वोट डालने पहुंचा मतदाता, लोगों से किया वोटिंग के लिए अपील

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले-मैंने 2020 में ही पार्टी से कहा था कि नीतीश कुमार बोझ हैं, अब राजद इसका खामियाजा भुगतेगा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Aug 2022 07:28:39 PM IST

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले-मैंने 2020 में ही पार्टी से कहा था कि नीतीश कुमार बोझ हैं, अब राजद इसका खामियाजा भुगतेगा

- फ़ोटो

PATNA: केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। आर के सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा-मैंने 2020 के विधानसभा चुनाव के समय ही कहा था कि नीतीश कुमार बोझ हैं। उनका कोई जनाधारा नहीं रह गया है इसलिए नीतीश ने समझौता नहीं करना चाहिये। मेरे जैसे कई और नेताओं ने यही राय दी थी। लेकिन भाजपा के नेतृत्व ने नीतीश से तालमेल करने का फैसला लिया था।


10 सीट भी नहीं आती

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और उनके चमचे टाइप नेता ये कह रहे हैं कि भाजपा की साजिश के कारण जेडीयू को 43 सीट आयी थी. सच तो ये है कि भाजपा नहीं होती तो नीतीश को 10 सीट भी नहीं आती. मेरे जैसे नेता शुरू से ही पार्टी नेतृत्व को कह रहे थे कि विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरा जाये. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने फैसला लिया तो हमने पार्टी के फैसले का पालन किया. लेकिन सच यही है कि बिहार के लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ भारी गुस्सा है. अच्छा है अब राजद को पता चलेगा. आर के सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव तक नीतीश कुमार की पार्टी का राजद के साथ तालमेल रहा तो राजद के वोट बैंक के सहारे जेडीयू को 20-30 भले ही आ जाये. नीतीश कुमार अपने बूते एक दर्जन विधानसभा सीट जीतने लायक भी नहीं रह गये हैं।


नीतीश पर कोई भरोसा नहीं

आर के सिंह बोले-नीतीश ने पलटी मारने में देश में रिकार्ड बनाया है. देश के इतिहास में आय़ाराम-गयाराम जैसे उपाधियों से कई नेता नवाजे गये. लेकिन नीतीश कुमार ने सारा रिकार्ड तोड़ दिया. बीजेपी ने नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पलटू राम की उपाधि दी थी. नीतीश कुमार जैसा नेता ही ऐसा कर सकता है कि विधानसभा में बोले कि मिट्टी में मिल जायेंगे पर भाजपा के साथ नहीं जायेंगे और फिर भाजपा के पास ही चले आये. नीतीश कुमार जैसा नेता ही राजद को सबसे भ्रष्ट पार्टी, बिहार को बर्बाद करने वाली पार्टी बताने के बाद राजद से दोस्ती भी कर सकता है।


चमचे कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री बन जायेंगे

आरके सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के चमचे जैसे लोग कह रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री बन जायेंगे. इससे ज्यादा हास्यास्पद बात कोई हो सकती है क्या. जिस पार्टी का अस्तित्व बिहार से बाहर कहीं नहीं हो और बिहार में भी वह तीसरे नंबर की पार्टी हो उसके नेता को क्या बनाया जायेगा. नीतीश तो मुख्यमंत्री भी भाजपा की कृपा से बने थे. भाजपा ने कृपा कर सीएम बनाया तभी उसे भुनाकर अब राजद से तालमेल कर लिया है. आरके सिंह ने कहा कि नीतीश अऩैतिक सियासत के प्रतीक बन गये हैं.