ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

बिहार में दो महिलाओं को एक दूसरे के पति से हुआ प्यार, दोनों ने पति एक्सचेंज किया, बच्चों की भी हुई अदला-बदली

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Mar 2023 09:38:29 PM IST

बिहार में दो महिलाओं को एक दूसरे के पति से हुआ प्यार, दोनों ने पति एक्सचेंज किया, बच्चों की भी हुई अदला-बदली

- फ़ोटो

KHAGARIA: बिहार के खगड़िया जिले से प्रेम-प्रसंग का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां दो महिलाओं ने अपने पति को एक्सचेंज कर दिया। यही नहीं पति के साथ-साथ बच्चों की भी अदला-बदली कर ली है। मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे गांव में हसबैंड एक्सचेंज के इस मामले की ही चर्चा हो रही है। 


दरअसल एक दूसरे के पति से दोनों महिलाओं को प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के पति को एक्सजेंच कर लिया। दोनों ने एक दूसरे के पति से शादी भी रचा ली। यही नहीं बच्चों की भी अदला-बदली कर ली। एक महिला को चार बच्चे है जबकि दूसरी महिला दो बच्चों की मां है। खगड़िया के चौथम इलाके के इस मामले की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के हरदिया गांव के रहने वाले नीरज की शादी पसराहा गांव की रुबी देवी से 2009 में हुई थी। दोनों चार बच्चों के माता-पिता बन गये। जनवरी 2022 में रुबी अपने मायके गई हुई थी। जहां उसके गांव के ही एक शख्स मुकेश से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को जी जान से चाहने लगे। दोनों को पता था कि वे शादीशुदा है लेकिन कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। जब प्यार किसी को होता है तो अच्छा बुरा सब भूल जाता है। मुकेश और रुबी के साथ भी वही हुआ। मुकेश दो बच्चों का बाप था और रूबी चार बच्चों की मां थी। लेकिन दोनों ने इस बात का परवाह नहीं किया। दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों कही भाग गये।


 लेकिन रुबी के इस कदम से उसका पति नीरज काफी नाराज हो गया। उसने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी यह कदम उठाएगी। नीरज ने रुबी के प्रेमी मुकेश के खिलाफ पत्नी के अपहरण का केस थाने में दर्ज करा दिया। लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। तब नीरज ने मुकेश से बदला लेने की ठान ली। बता दें कि मुकेश की पत्नी का नाम भी रुबी है। नीरज मुकेश की पत्नी रुबी को फोन करके बातचीत करने लगा। दोनों के बीच घंटों बातचीत होने लगी। 


इस दौरान बातचीत कब प्यार में बदली गई दोनों को भी पता नहीं चला। फिर क्या था नीरज और रुबी भी एक दूसरे के बिना नहीं रह पा रहे थे। फिर क्या था 18 फरवरी को वे दोनों भी मंदिर में जाकर शादी कर ली। यूं कहे की इस मामले में पति-पत्नी की अदला-बदली हुई। यही नहीं दोनों महिलाओं के  बच्चे भी एक्सचेंज हो गये। अब इस अजीबो-गरीब मामले की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। हर कोई इस कहानी को सुनकर हैराना है।