1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Aug 2022 02:18:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: गया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अचानक मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर गया में उतारा गया। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूखा का जायजा लेने लिए हेलीकॉप्टर से निकले थे।
किसानों की फसलों की स्थिति को देखने और सूखे का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान पटना से हेलीकॉप्टर से रवाना भी हुए। लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया जिसके कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर गया में उतारा गया।
बता दें कि सुखा का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री गया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, सासाराम सहित कई जिलों में निकले थे। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर को गया में ही उतारा गया।
