ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

खिड़की के सहारे घर से भागी महिला, पति ने फेसबुक पर कर दी इनाम की घोषणा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Dec 2021 02:34:38 PM IST

खिड़की के सहारे घर से भागी महिला, पति ने फेसबुक पर कर दी इनाम की घोषणा

- फ़ोटो

DESK: घर की खिड़की के सहारे एक महिला अपने बच्चों को लेकर ससुराल से भाग गयी। पत्नी के भागने के बाद पति ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया। पत्नी और बच्चों को खोजकर लाने वालों को 5 हजार रुपया इनाम स्वरुप देने की बात उसने फेसबुक पर लिखी। 


दरअसल यह मामला पश्चिम बंगाल के पिंगला गांव का है जहां ससुराल से एक महिला बच्चों को लेकर फरार हो गयी। जिसके बाद परेशान पति ने उसकी खोजबीन में लगा हुआ है। पत्नी और बच्चे किसी तरह घर लौंट आए इसके लिए वह हर तरह की कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि उसने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। 


उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "यह महिला और बच्चा 9 दिसंबर से लापता है। जिस किसी को दिखे वे कृपया मुझे सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर पांच हजार रुपये दूंगा" सोशल मीडिया पर दिए गये इस पोस्ट के बाद भी किसी ने अब तक उसकी मदद नहीं की है। अब तक बेटे और पत्नी का पता नहीं चलने ले पति परेशान हैं। 


गौरतलब है कि लापता महिला का पति पेशे से बढई है उसका कहना है कि जब किसी काम से हैदराबाद गया था तभी मौका पाकर उसकी बाइफ घर की खिड़की के सहारे भाग गई। दोनों की तलाश में वह अलग-अलग क्षेत्रों में चक्कर लगा रहा है। 


पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को एक शख्स ने मोबाइल दिया था जिसके जरीय दोनों रात में छिप-छिपकर बातें किया करते थे। उन्हें उसी शख्स पर शक है कि उसके साथ ही पत्नी भागी है। क्यों की अकेले खिड़की को तोड़ना संभव नहीं है। उसी शख्स की मदद से वह घर की खिड़की तोड़कर भागी है। 


भागने से पहले उसने घर में रखे कैश,गहने, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बेटे का जन्म प्रमाण पत्र रख लिया था। पति का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी को लालच दिया गया है। पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण वह बहक गयी। पति ने इसकी शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।