बाढ़ के पानी में बह गया पुल, प्रखंड और जिला मुख्यालय से लोगों का टूटा संपर्क

1st Bihar Published by: 11 Updated Sat, 13 Jul 2019 09:11:43 PM IST

बाढ़ के पानी में बह गया पुल, प्रखंड और जिला मुख्यालय से लोगों का टूटा संपर्क

- फ़ोटो

KISHANGANJ: जिले के दिघलबैंक पूर्वी जोन को मुख्य सड़क को जोड़ने एक मात्र पुल बाढ़ के पानी में बह गया. जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. पुल के टूटने से प्रखण्ड के एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है. और अब प्रखण्ड मुख्यालय,ज़िला मुख्यालय से इन सभी का संपर्क टूट गया है. लोगों की माने तो यह पुल 2017 से ही क्षतिग्रस्ता था. लेकिन किसी ने इसकी मरम्मती पर ध्यान नहीं दिया. लोग डायवर्सन बनाकर आवाजाही कर रहे थे. 2017 के ही बाढ़ में लोहागड़ा रुट पर मंगूरा के पास पूल ध्वस्त है तो तुलसिया रुट पर बाँसबाड़ी के पास पूल ध्वस्त है, जिसे किसी ने मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठायी. ऐसे में इस इलाके के लोग डरे सहमे हुए है.