1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Mar 2024 10:57:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच चल रहा टकराव दूर होता नहीं दिख रहा है। केके पाठक ने पिछले दिनों सभी विश्वविद्यालयों के खातों को फ्रिज करने का आदेश दिया था। शिक्षा विभाग के इस आदेश को राज्यपाल ने पलट दिया है और सभी बैंकों को पत्र लिखकर खातों पर लगी रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने बीते 28 फरवरी को बिहार के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर की बैठक बुलाई थी। राजभवन से रोक के बाद सभी कुलपतियों ने इस बैठक से दूरी बना ली और बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों का वेतन बंद कर दिया और विश्वविद्यालय के बैंक खातों को फ्रिज कर दिया था। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
एसीएस केके पाठक के आदेश पर राजभवन ने बड़ा एक्शन लिया है।राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी बैंकों को पत्र लिखकर खातों को चालू करने का निर्देश दिया है। अब बैंकों के समक्ष बड़ी समस्या यह आ गई है कि वे शिक्षा विभाग का आदेश मानें या राज्यपाल के आदेश का पालन करें। देखने वाली बात होगी कि बैंक क्या कदम उठाते हैं।