1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Jul 2024 08:56:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अपने कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ IAS अधिकारी केके पाठक को लेकर बड़ी खबर पटना से आ रही है। शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक का प्रमोशन हुआ है। उन्हें राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य बनाया गया है। नीतीश सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
आईएएस केके पाठक की नई पोस्टिंग की गयी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अब वो ज्वाइन नहीं करेंगे। बिहार सरकार ने उन्हें राजस्व पर्षद भेजा है। केके पाठक 2 जून से छुट्टी पर थे और कल उनकी छुट्टी खत्म हो रहीं है। छुट्टी से लौटने के बाद सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है। वही भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में दीपक कुमार सिंह बने रहेंगे।
