1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Apr 2024 09:05:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर शिक्षकों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल यह आदेश जारी किया गया है कि सुबह 8 बजे से पहले शिक्षक स्कूल आएंगे और बच्चों के जाने तक स्कूल में रहेंगे। इस आदेश के बाद बिहार के शिक्षकों के बीच खलबली मची हुई है।
बता दें कि बिहार के तमाम सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गयी है। 14 अप्रैल से 14 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी लेकिन इसके साथ ही तमाम स्कूलों में विशेष दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया गया है। प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष दक्ष कक्षाएं चलेगी।
बता दें कि 14 अप्रैल से 15 मई तक इन स्कूलों में यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश दिया कि सुबह 8 बजे से पहले शिक्षक स्कूल आएंगे और बच्चों के जाने तक स्कूल में रहेंगे। इस दौरान स्कूलों में बच्चों के नामांकन का काम भी जारी रहेगा और बच्चों को पढ़ाने के बाद मिड डे मिल भी दिया जाएगा।