मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Apr 2024 08:40:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के हजारों कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मियों के घर ईद के दिन खुशियां नहीं मनाई जायेगी. कर्मचारियों को ईद के मौके पर वेतन नसीब नहीं होगा. पेंशन के सहारे जी रहे रिटायर्ड कर्मचारियों-अधिकारियों को पेंशन नहीं मिलेगा. ऐसे इसलिए नहीं हो रहा है कि ये सब कसूरवार हैं, कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ साथ पेंशनरों की कोई गलती नहीं है, लेकिन सजा उन्हें ही भुगतनी पड़ रही है.
यूनिवर्सिटी-कॉलेज के कर्मचारियों-शिक्षको का वेतन पेंशन बंद
ये हाल है बिहार के यूनिवर्सिटी और कॉलेज में काम कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों का. उन्हें ईद के मौके पर भी वेतन नहीं मिलेगा. पेंशन के पैसे से जी रहे रिटार्यड कर्मचारियों और शिक्षकों को भी पेंशन नहीं मिलेगा. कई महीने से वेतन और पेंशन रूका है. लेकिन चूंकि केके पाठक जी नाराज हैं, इसलिए ना वेतन मिलेगा और ना पेंशन.
सरकार ने खाता कर दिया है फ्रीज
दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विश्वविद्यालयों का खाता फ्रीज करा दिया है. बैंकों को पत्र लिख कर सारे यूनिवर्सिटी का अकाउंट फ्रीज करा दिया गया है. दिलचस्प बात ये है कि राज्य सरकार की ओर से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में काम करने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए फरवरी महीने का वेतन तो भेजा गया है. लेकिन सरकार ने ही खाता फ्रीज करा रखा है. लिहाजा यूनिवर्सिटी का खाता फ्रीज होने के कारण इसे कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच बांटा नहीं जा सकता.
कई विश्वविद्यालयों में जनवरी से ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों और शिक्षकों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय-कॉलेज सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के प्रो. युगेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि राजभवन और शिक्षा विभाग की लड़ाई में शिक्षक-कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं. कई-कई महीने से वेतन और पेंशन नहीं मिलने के कारण घर चलाने की परेशानी के साथ-साथ कर्ज का ईएमआइ का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भी बेबस!
यूनिवर्सिटी शिक्षकों के संघ फुटाब के महासचिव और विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों के खाते से रोक हटाने को लेकर शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आवेदन दिए एक सप्ताह से अधिक हो चुके हैं. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
MLC संजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय और कालेज के शिक्षक-कर्मचारी, सेवानिवृत्त लोगों को तीन महीने से वेतन और पेंशन नहीं मिल रहा है. पूरी सरकार और सिस्टम अमानवीय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसे अमानवीय पदाधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. राजभवन और शिक्षा विभाग की लड़ाई में शिक्षक और पेंशनर क्यों परेशान हो रहे हैं. उनके जीवन-यापन पर संकट आ गया है. ईंद जैसे त्योहार में कर्ज लेकर काम चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है.