कुख्यात के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Mon, 07 Dec 2020 10:56:49 AM IST

कुख्यात के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

JAMUI : लक्ष्मीपुर थाना इलाके  के कणेपुर निवासी बम बम मिश्रा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल बमबम को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है.  घायल ने बताया कि वह अपने गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नली - गली, योजना से संबंधित कार्य को अंजाम देने के लिए बगल के पासवान टोला से मजदूर खोजने गया था.

 मजदूर खोज कर लौटने के क्रम में रास्ते में पहले से घात लगाए उसी गांव के आधा दर्जन अपराधियों ने उसपर जानलेवा हमले करते हुए फायरिंग कर दी. एक गोली पीठ में लगी और वह गिर गया. इस मामले में रामरतन पांडेय उर्फ ददवा, पिकू पांडेय, सुमन पांडेय, विभूति पांडेय, राजेश पांडेय उर्फ गोरेलाल व सोनू  पांडेय को आरोपी बनाया गया है. बमबम मिश्रा एक समय अपराध की दुनिया का आतंक बने कुख्यात अपराधी रहे टन टन मिश्रा का भाई है.