ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

कुली के बाद अब बढ़ई बने राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा-भारत जोड़ो यात्रा जारी है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Sep 2023 05:06:11 PM IST

कुली के बाद अब बढ़ई बने राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा-भारत जोड़ो यात्रा जारी है

- फ़ोटो

DELHI: पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुली बनकर सिर पर सुटकेस ढोते नजर आए थे। इस बार वे दिल्ली के एक फर्नीचर की दुकान में नजर आए हैं। हथौड़ा चलाते राहुल गांधी की तस्वीर सामने आने के बाद वे एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं। इस बार वे बढ़ई के अंदाज में दिख रहे हैं। यह तस्वीर दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट की है जहां के एक फर्नीचर दुकान में राहुल गांधी गये थे। 


इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले कामगारों से बातचीत की उनके काम करने के तरीकों को जाना। इस दौरान राहुल गांधी ने हथौड़ा और आड़ी भी चलाया। कामगारों के साथ फोटो खिचवाये। बढ़ई की कारीगरी को देखा और खुद भी इस कारीगरी को सीखने की कोशिश की।


राहुल गांधी ने इससे जुड़ी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि" दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।


वही कांग्रेस की ओर से भी ट्वीट कर राहुल गांधी की फोटो शेयर की गयी है और यह लिखा गया है कि" दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी। वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की। 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है... 


बता दें कि इससे पहले 21 सितंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुली की यूनिफार्म और बैज में नजर आएं थे। इस दौरान उन्होंने सिर पर सूटकेस भी उठाया और कुलियों से मिलकर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की थी। राहुल गांधी गुरुवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी पहुंचे थे। वहां मौजूद कुलियों से मिले कुछ देर बातचीत की थी। राहुल गांधी ने पूछा कि आपकी क्या परेशानी है। कुलियों ने भी राहुल गांधी के समक्ष अपनी-अपनी बातें रखी। इस दौरान कुलियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के भी नारे लगाए। 


राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि कुली भाईयों के बीच जननायक... बताते चले कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। 1 अगस्त को अहले सुबह 4 बजे राहुल गांधी दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचे थे। जहां सब्जी और फल दुकानदारों से मिले थे उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की थी। इस दौरान फल और सब्जियों के बढ़े दाम पर भी बात की। वही 7 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत में राहुल गांधी किसानों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खेतों में धान की रोपाई की थी। इस दौरान ट्रैक्टर से खेत की जुताई भी की थी और किसानों और मजदूरों से बातचीत की थी।


 27 जून को दिल्ली के बाइक सर्विसिंग सेंटर में राहुल गांधी पहुंचे थे जहां बाइक में स्कू ड्राइवर से पेच करते दिखे थे। इस दौरान उन्होंने बाइक मैकेनिक से बातचीत की थी। वही 22 मई को राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ का सफर ट्रक से तय किया था। 50 किलोमीटर तक का सफर उन्होंने ट्रक पर बैठकर तय की और इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर से भी बात की। 6 मई को बेंगलुरू में डिलीवरी ब्यॉय के साथ स्कूटर की सवारी राहुल गांधी ने की थी। इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की और डोसा भी खाया था। 


20 अप्रैल को राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर में कंप्टीशन की तैयारी कर रहे छात्रों से मिले थे। सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर उनसे बातचीत की थी। स्टूडेंट्स से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना था। कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इस बार राहुल गांधी दिल्ली में कुलियों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुली का ड्रेस और बैज पहन सिर पर सुटकेस भी उठाते नजर आएं थे। अपने सामने राहुल गांधी को देख कुलियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी एक सूर में राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। राहुल गांधी ने कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना था। इस बार बढई की भूमिका में राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। उन्होंने बढ़ई के कामों को जाना और कामगारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। 




ote>