ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण

कुशेश्वर स्थान में पूजा करने के बाद चुनाव प्रचार में उतरी शाम्भवी, कहा- मुझ पर भरोसा कीजिए..हम आपके साथ हैं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Apr 2024 10:09:11 PM IST

कुशेश्वर स्थान में पूजा करने के बाद चुनाव प्रचार में उतरी शाम्भवी, कहा- मुझ पर भरोसा कीजिए..हम आपके साथ हैं

- फ़ोटो

DARBHANGA: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां पूरे देश मे तेज हो गई है। बिहार की 40 सीटों में से एनडीए के सहयोगी दल एलजेपी(आर) ने समस्तीपुर लोकसभा (सुरक्षित) क्षेत्र से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। चिराग पासवान ने अपने पार्टी से शाम्भवी को जब से टिकट दिया तब से समस्तीपुर लोकसभा  सीट सबसे अधिक चर्चा में बनी हुई है।


टिकट घोषणा के बाद शांभवी चौधरी पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र के दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुंची। जहां उन्होंने कुशेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ से विजयश्री का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर शांभवी के पिता अशोक चौधरी सहित उनके कई नेता मौजूद रहे। वही पूजा अर्चना के बाद न्यास समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।


पूजा अर्चना के बाद शांभवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आज मैं यहां आई हूँ। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां आना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरे ससुर जी बिहार न्यास बोर्ड पटना के अध्यक्ष रहे किशोर कुणाल ने कुशेश्वर स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बहुत काम किए है। मेरे लिए ये गर्व की बात है की मैं अपने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत यहां से कर रही हूँ। वही उन्होंने युवाओं को कहा की हम पर भरोसा करिए। हमे खूब सारा प्यार दीजिए। हम हमेशा आपके साथ है।


बताते चले कि दरभंगा जिला का कुशेश्वर स्थान विधानसभा समस्तीपुर लोकसभा का हिस्सा है और ये एक सुरक्षित सीट है। यहां से अभी पारस गुट के प्रिंस राज सांसद है। लेकिन इस बार एलजेपीआर के चिराग पासवान ने शांभवी चौधरी पर भरोसा जताते हुए शांभवी को उम्मीदवार बनाया है। इस सुरक्षित सीट पर ब्राह्मण समुदाय से आने वाले किशोर कुणाल को अपने बेटे के अंतर जातीय विवाह का फायदा मिला है।


चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की टिकट पर शाम्भवी चौधरी समस्तीपुर से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गयी है। समस्तीपुर से एनडीए की प्रत्याशी के तौर पर नामांकन वो 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे करेगी। टिकट मिलने के बाद शाम्भवी चौधरी अपने पिता बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के साथ पहली बार समस्तीपुर पहुंची थी। समस्तीपुर में पिता के साथ रोड शो किया था। 


अशोक चौधरी का कहना था कि आज का दिन शुभ था इसलिए वो बेटी के साथ समस्तीपुर पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों बाप-बेटी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया। इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कर्पूरी ठाकुर और बाबू सत्यनारायण सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही ऐतिहासिक थानेश्वर मंदिर और मणिपुर माता मंदिर में भी पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। 


बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी बेटी शाम्भवी पूरे देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि समस्तीपुर से सबसे ज्यादा मतों से जीत का आशीर्वाद यहां की जनता देगी। अशोक चौधरी ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुआई में शाम्भवी समस्तीपुर का ऐतिहासिक विकास करेगी। शाम्भवी चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से आज पहले दिन ही रोड शो में यहां की जनता का व्यापक समर्थन मिला है इससे साफ तौर पर लग रहा है कि आज के समय में जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले से भी बढ़ा है। इसलिए यहां से जीत मिलने के बाद वो हर सम्भव विकास कार्य करने में वो तत्पर रहेगी। रोड शो में एनडीए घटक दल के सभी नेताओं के वाहनों का लंबा तांता लगा रहा। जिससे जाम की समस्या बनी रही।


चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार शाम्भवी के पिता अशोक चौधरी ने कहा कि 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे बेटी नामांकन करेगी। देश में सबसे कम उम्र की एनडीए की प्रत्याशी शाम्भवी है। अभी तक जितने भी लोगों ने नामांकन किया है उसमें सबसे कम उम्र की प्रत्याशी मेरी बेटी है। महादेव चाहेंगे तो सबसे कम उम्र की सांसद बनाने का गौरव समस्तीपुर को मिलेगा। हिन्दुस्तान के इतिहास में यह गौरव समस्तीपुर को मिलेगा। समस्तीपुर की जनता सबसे कम उम्र के सांसद को चुनने का काम करेंगे।