1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Jun 2024 07:00:51 AM IST
- फ़ोटो
DESK : लोकसभा का चुनाव जीतकर लगातार तीसरी बार पीएम बनकर इतिहास रचने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी में हैं। वह जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आज इटली रवाना होंगे।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने नई दिल्ली में बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार को होने वाले जी-7 सम्मेलन में शामिल होने आज इटली जाएंगे। इस सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत और ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
वहीं, शिखर सम्मेलन में भारत की यह 11वीं और पीएम मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री आउटरीच सत्र में शामिल होंगे। सम्मेलन से अलग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी7- देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है।
उधर, पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ भी बैठक करेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि भारत स्विट्जरलैंड में होने वाले यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में उचित स्तर पर शामिल होगा। इस महीने स्विट्जरलैंड में आयोजित सम्मेलन में लगभग 90 देश शामिल होंगे। यह यात्रा पीएम मोदी को भारत और वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।