ब्रेकिंग न्यूज़

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी

ललन सिंह ने लगायी पंचायत, मुखिया-उप प्रमुख की शिकायत सुनने के बाद बोले..जिस तरह पुल की समस्या दूर हुई..इसे भी देख लेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Aug 2022 02:18:50 PM IST

ललन सिंह ने लगायी पंचायत, मुखिया-उप प्रमुख की शिकायत सुनने के बाद बोले..जिस तरह पुल की समस्या दूर हुई..इसे भी देख लेंगे

- फ़ोटो

LAKHISARAI: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह आज लखीसराय पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लखीसराय पहुंचने के बाद ललन सिंह ने पंचायत लगायी। जिसमें मुखिया, उप प्रमुख, कार्यपालक अभियंता व वरीय अधिकारी और इलाके के लोग भी मौजूद थे। ललन सिंह ने पंचायत लगा लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निदान की बात कही। इस दौरान लोगों ने भी ललन सिंह की जमकर तारिफ की कहा कि आपके प्रयास से ही इलाके में पुल बन गया जिससे आवागमन आसान हो गया है। इस पुल के बन जाने पर लोगों ने मुंगेर सांसद को धन्यवाद दिया। कहा कि हुजूर अपने से जनता काफी खूश हथिन..पुलवा बनवा के बढिया कईला..जो कम्मा तू कर देलू ऊ कोई आजतक ना करलथुन..


इस दौरान मुंगेर सांसद ललन सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को पुरानी बातों की याद ताजा कराते हुए कहा कि पहले पुल इतना जर्जर हो गया था कि हमारी गाड़ी जब भी यहां से गुजरती थी पुलवा हिले लगता था तब हमने इसे बनवाने का मन बनाया और आज यह पुल बनकर तैयार भी हो गया है। जिससे आज गाड़ियां सरपट दौड़ रही है। लोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा हो रही है। इसी पुल की जिक्र आज यहां के लोग कर रहे हैं। 


ललन सिंह ने कहा कि जब हम कभी यहां आते थे तो एक ही बात लोग कहते थे कि पुल कभी भी गिर जाएगा। लोगों की इस बड़ी समस्या को हमने सुना और समस्या का निदान भी किया। आज पुल पूरी तरह से बनकर तैयार है। बछिया बिगहा रोड भी जर्जर स्थिति में थी वह भी बनकर तैयार हो गया है। ललन सिंह ने यह भी कहा कि कोली बांध में एक रुपया भी सरकार का नहीं लगा है वो सब पैसा हम लगाकर करवाये हैं। 


लखीसराय दौरे के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पंचायत लगा लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखी। मुखिया, उपप्रमुख व जनप्रतिनिधियों ने थाना, जलजमाव, सड़क और नल-जल योजना की समस्या सांसद के सामने रखी। ललन ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को सिसमा में जलजमाव दूर करने का निर्देश दिया ताकि किसान फिर से खेती कर पाए। 


वही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ललन सिंह ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवेदन सौंपा। लोगों को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि इंजीनियर ना दखतई कैसे होतई..तू इंजीनियर हा..के हई चिन्ह हऊ ऐसी कह देला कि चिन्ह लेलिहइ..अब चिन्हलों के हकिन..एक्जिक्यूटिव इंजीनियर साहब हैं आपका आवेदन इनको दे दिये है। तभी एक और उपप्रमुख खड़े हो गये और विद्यालय की समस्या पर बोलने लगे। 


जिसे सुनते हुए ललन सिंह ने कहा कि एके मरते केतना बात बोल लेबा ..अच्छा उपपमुख साहब एक बात बतावा...पहले बतवा हमरा सुना ना.. दाल-भात और तरकारी खा लेवा ओकर बाद भी ज्यादा ऊपर से दे देवों को अनपच ना हो जैतो..तो अभी ओतने बतवा बतावा ना जितना हमर दिमाग में घुस रहले हो..जितना हमरा बतवा दिमाग में घुस गैलो वो हो जलजमाव,थाना और रोड के काम..जो पूरा हो जैतों तब और दिक्कत बतईहां। 


ललन सिंह बोले कि जहां तक बिजली के नंगा तार के बात हो वो धीरे-धीरे बदलल जईते हो...धीरज रखिए एक नंगा तार नहीं रहेगा। जिसके बाद ललन सिंह कहते हैं कि अब छुट्टी हई तब लोग खड़े हो गये और गाड़ी तक उन्हें छोड़ने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान ललन सिंह जिंदाबाद और हमारा सांसद कैसा हो ललन बाबू जैसा हो के नारे भी लगे।