Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Sep 2024 08:33:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीजेपी और आरएसएस को कोसने वाले लालू प्रसाद यादव का लोकसभा में दिया गया बयान सामने आया है. लालू यादव ने लोकसभा में कहा था-भागलपुर दंगों में बीजेपी और आरएसएस को बदनाम करने के लिए मैथिल ब्राह्मणों ने साजिश रची थी. कांग्रेस ने बिहार में कई जगहों पर दंगे करवाये थे. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इससे संबंधित कागजात जारी किया है.
लालू ने कहा-कांग्रेसी और मैथिल ब्राह्मण ढोंगी
दरअसल, 1989 में बिहार के भागलपुर में भीषण सांप्रदायिक दंगा हुआ था. इस दंगे में एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात सामने आयी थी. भीषण दंगे के बाद ही बिहार से कांग्रेस की सरकार चली गयी थी. उस दौर में लालू प्रसाद यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भागलपुर दंगों को लेकर लोकसभा में हुई बहस की कार्यवाही की कॉपी जारी किया है.
1989 में लालू का भाषण
नीरज कुमार की ओर से जो लोकसभा की कार्यवाही की कॉपी जारी की गयी है, वह 29 दिसंबर 1989 की है. उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव सदन में कांग्रेस औऱ मैथिल ब्राह्मणों को ढोंगी कह रहे हैं. लालू ने तब सदन में कहा था-“भागलपुर को बदनाम करने के लिए, बी० जे०पी० को बदनाम करने के लिए, आर० एस० एस० को बदनाम करने के लिए, जनता दल को बदनाम करने के लिए मैथिली ब्राह्मणों ने क्या-क्या किया ?
लालू अपने भाषण में कह रहे हैं- एकमात्र मुसलमान बिहार में वाइस चांसलर थे मिथिला विश्वविद्यालय के, कान पकड़कर निकाल दिया, कौन निकाल दिया - शिक्षा मन्त्री नागेन्द्र झा ने निकाल दिया.. आप अकसरियत को बात करते हो.. और ढोंगी लोग कुछ कहते हैं. बहेड़ा में एक हजार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया और बुलाया कि जो ये टोपी लगाते हैं कांग्रेस पार्टी के लोग...नकली टोपी पहना, एक तरफ लिखा गर्व से कहो हिन्दू हैं, दूसरी तरफ लिखा राधेश्याम बाबा की जय. हम यहां गये, हमने जांच की, हमने पाया कि डा० जगन्नाथ मिश्रा का चेला महेन्द्र नारायण झा, उनकी बिरादरी के आदमी ने यह साजिश की कि हम एक न होने पाएं. विपक्ष को नहीं जुटने दें.
नीरज ने मांगा तेजस्वी से जवाब
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सदन की कार्यवाही की रिपोर्ट जारी करते हुए तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है. नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी में हिम्मत है तो जवाब दें कि उनके पिता ने लोकसभा में क्या भाषण दिया था. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति से आउट कर दिये गये लालू प्रसाद यादव की हाड़ में हल्दी नीतीश कुमार ने लगाया था. 2015 में लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को फोन किया था. इसका भी वीडियो फुटेज है. तेजस्वी यादव गलतबयानी किये जा रहे हैं.
लालू ने कहा था-BJP-RSS को बदनाम करने के लिए मैथिलों ने रची थी दंगे की साजिश: नीरज कुमार ने दिखाया लोकसभा की कार्यवाही रिपोर्ट@neerajkumarmlc #Bihar #Biharnews pic.twitter.com/e1MeQThgAK
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 10, 2024