ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान Toyota Urban Cruiser EV: भारत की सड़कों पर जल्द फर्राटे मारेगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जान बाकी सभी कंपनियों को कह देंगे 'बाय-बाय' Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार की मौत, कई घायल Bihar New Expressway: एक और एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य के आर्थिक विकास को लगेगा पंख, लाखों लोगों की यात्रा होगी और आसान Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित

लालू पर बोले ललन सिंह..मुंगेर पुल का काम 5 वर्षों से बंद था..रेलमंत्री होने के बावजूद इस पुल का काम क्यों नहीं शुरू कराया?

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Feb 2022 02:08:52 PM IST

लालू पर बोले ललन सिंह..मुंगेर पुल का काम 5 वर्षों से बंद था..रेलमंत्री होने के बावजूद इस पुल का काम क्यों नहीं शुरू कराया?

- फ़ोटो

PATNA: गंगा नदी पर बने रेल रोड ब्रिज यानी श्रीकृष्ण सेतु पर आवागमन शुरू हो गया है। बेगूसराय-मुंगेर रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। मुंगेर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को इस पुल का लोकार्पण किया। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पांच वर्षों से पुल का निर्माण बंद था लालू जी पांच साल रेल मंत्री थे तब क्यों नहीं पुल का काम कराया? जब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी तब पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ और शुक्रवार को इस पुल का उद्घाटन भी हो गया। लालू जी जैसे लोग सिर्फ बात बनाते रहते हैं और जब बात ही बनाना है तो कुछ भी बैठकर बनाते रहें।


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यह भी कहा कि लालू जी के बयान का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि लालू जी इसी तरह के बयानबाजी के मास्टर माने जाते हैं। बिहार के लिए उन्होंने क्या किया किसी से छिपा हुआ नहीं है। शुक्रवार यानी कल नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर पुल का उद्घाटन किया। पांच वर्षों से पुल का निर्माण बंद था। लालू जी पांच साल रेल मंत्री थे तब क्यों नहीं उन्होने इस पुल का काम कराया। लेकिन जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ और आखिरकार इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ और अब इस पुल का उद्घाटन भी हो गया। पुल पर आवागमन भी शुरू हो गया है। जिसे लेकर वहां के लोगों में खुशी का माहौल है। उनकी खुशी देखनी हो तो जिले में जाकर देखे। लोग इस पुल के निर्माण से कितने खुश हैं।


ललन सिंह ने कहा कि लालू जी जैसे लोग सिर्फ बात बनाते रहते हैं और जब बात ही बनाना है तो कुछ भी बैठकर बनाते रहे। ललन सिंह ने परिवारवाद को बड़ी समस्या बताया। कहा कि जहां-जहां परिवारवाद है वहां देख लिजिए क्या हो रहा है। बड़े पुत्र,छोटे पुत्र,बेटी और पत्नी क्या कहती हैं पहले लालू जी अपना ना देंखे।


ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं है बल्कि ये विवाद बनाया गया है। हम कोई मांग बिहार के लिए कर रहे है उसको विवाद नहीं माना जाना चाहिए। बिहार का हक नहीं मांगेगे तब हम बिहार के प्रति न्याय नहीं होगा। हमारी मांग इस देश के प्रधानमंत्री से है। देश के नागरिकों को यह हक है कि पीएम से अपने हित की मांग रख सके।


ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हम तो विकास कर रहे हैं। पार्टी के संगठन का विस्तार चल रहा है उमेश कुशवाहा दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वही यह भी कहा कि सरस्वती पूजा के दिन कुछ छात्र उत्साहित होकर नारेबाजी करने लगे थे। ये सब बात उसी के दिमाग में आएगा जिसका  मानसिक संतुलन खराब होगा। मेरा मानसिक संतुलन खराब नहीं हुआ है। पार्टी में नीतीश कुमार जी हम सबों के नेता हैं। हम सब अपने नेता को मजबूत करने के लिए पार्टी के अंदर काम करते हैं। इस तरह की बात यदि कोई मन के अंदर या सपने में सोचता है तो यह वही सोच सकता है जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होगा। 


वही कहा कि बिहार में लोग उद्योग लगाने का चाहते है लेकिन बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता है। नीति आयोग की रिपोर्ट में कई मापदंडों पर पिछड़ा माना गया है। हमलोगों की यह मांग पूरानी है। प्रधानमंत्री से भी मांग कर रहे हैं। अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तब हम कई मामलों में तरक्की कर सकते हैं। आज हमारा विकास दर अपने संसाधनों की वजह से है। आर्थिक सर्वेक्षण जो वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया उसमें भी यह बताया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद बिहार के पड़ोसी राज्यों का प्रति व्यक्ति वार्षिक आय घटा है लेकिन बिहार में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 1221 रुपये बढ़ा।