लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो मुंबई से नवादा लौटा शख्स, परेशान होकर किया सुसाइड

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 08 Sep 2020 10:27:26 AM IST

लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो मुंबई से नवादा लौटा शख्स, परेशान होकर किया सुसाइड

- फ़ोटो

NAWADA : कोरोना संकट के इस काल में कई लोगों की नौकरी चली गई है. जिससे लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला नवादा के सिरदला थाना इलाके की है. 

जहां लॉकडाउन में नौकरी जाने से परेशान शख्स ने सुसाइड कर लिया. सिरदला थाना के महज कुछ ही दूरी पर क्षेत्र के जर्रा बाबा के  मंदिर के बगल में  पेड़ से लटक कर शख्स ने खुदकुशी कर ली. मंगलवार की  सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच   लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया गया.

मृत व्यक्ति की पहचान गुलाब नगर के बालेश्वर महतो के 55 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र महतो के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि मृतक ड्राइवर था और मुंबई में गाड़ी चलाता था. लेकिन  कोरोना काल में नौकरी चले जाने की वजह से घर लौट आया था और काफी तनाव में चल रहा था.