लोकसभा चुनाव: वैशाली से आरजेडी उम्मीदवार होंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला, लालू ने पार्टी का सिंबल सौंपा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Mar 2024 05:32:58 PM IST

लोकसभा चुनाव: वैशाली से आरजेडी उम्मीदवार होंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला, लालू ने पार्टी का सिंबल सौंपा

- फ़ोटो

PATNA: लोकसभा चुनाव का टिकट लेने के लिए राबड़ी आवास पर सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई है। टिकट के दावेदार लगाचार राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं। आरजेडी ने वैशाली सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुन्ना शुक्ला को शनिवार को पार्टी का सिंबल सौंप दिया।


लालू प्रसाद से वैशाली का सिंबल लेकर राबड़ी आवास से बाहर निकले मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वे इस बार वैशाली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। चुनाव मैदान में दूर दूर तक कोई टक्कर में नहीं है। लालू प्रसाद ने अपना आशीर्वाद दिया और टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे नॉर्थ बिहार का भूमिहार समाज महागठबंधन के पक्ष में गोलबंद होगा। जो भी चुनौती सामने आएगी उसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।


बता दें कि एनडीए में वैशाली की सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को मिली है। पारस का साथ छोड़कर चिराग के साथ आईं वीणा देवी को लोजपा (रामविलास) ने वैशाली से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर लोजपा (रामविलास) और आरजेडी की सीधी टक्कर होगी।