ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: जिस थाने में थे थानेदार.. वहीं दर्ज हुआ FIR, रंगदारी और मारपीट पड़ी भारी Bihar news: हॉस्टल में रॉड-डंडे चले, एमआईटी मुजफ्फरपुर में रैगिंग का खूनी खेल Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: पटना से जमालपुर के लिए रवाना हुए रेल मंत्री, कारखाना निरिक्षण के अलावा कई अहम परियोजनाओं की देंगे सौगात Bihar Crime News: पटना के होटल में युवती संग दुष्कर्म, सहकर्मी पर नशीला पदार्थ पिला वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप Ram Mandir Ayodhya: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण, शिखर पर चमकेंगे स्वर्ण मंडित कलश! Bihar Bhumi: जमीन से जुड़े ये काम अब होंगे ऑनलाइन, दफ्तर के चक्कर लगाने से हमेशा के लिए छुटकारा Imran Khan Mocks Asim Munir: "जंगल का क़ानून चल रहा, सीधा राजा बना दो" जेल में बंद इमरान खान का मुल्ला मुनीर पर तंज Bihar crime news: 10 हजार की जिद में पत्नी की जान ले बैठा पति, मासूम बेटे ने देखा खौफनाक मंजर Bihar Namo Bharat Train: राज्य के एक और रुट पर फर्राटे मारेगी नमो भारत ट्रेन, इन विकल्पों में से किसी एक पर लगेगी रेलवे की मुहर Sanjay Jha: संजय झा ने जापान में खोल दी पाकिस्तान की पोल, कहा- ‘आतंकवाद की फैक्ट्री है वो देश

लोकसभा में बोले ललन सिंह.. बिना जातीय जनगणना के नहीं होगा OBC के साथ इंसाफ

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Aug 2021 07:20:11 PM IST

लोकसभा में बोले ललन सिंह.. बिना जातीय जनगणना के नहीं होगा OBC के साथ इंसाफ

- फ़ोटो

PATNA: जातीय जनगणना की मांग को लेकर लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने आज अपनी बातें रखी। लोकसभा में संविधान के 127वें संशोधन के पक्ष में ललन सिंह बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना जातीय जनगणना के देश की OBC आबादी के साथ इंसाफ नहीं हो सकता।   


लोकसभा में ललन सिंह ने अपनी बातें रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेडीयू और हमारे नेता नीतीश कुमार खुद जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं यह बहुत जरूरी भी है। 1931 के बाद किसी जनगणना में जातियों की गणना नहीं की गई। इस दौरान सभी की आबादी बढ़ी है। समाज के विभिन्न तबके के लोग जातियों का जो आंकड़ा दे रहे हैं उसे जोड़ दें तो देश की आबादी तीन गुना बढ़ जाएगी। 


उन्होंने कहा कि यह भ्रम है कि जातीय जनगणना से समाज में भेदभाव बढ़ेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि हर व्यक्ति जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। जातीय गणना सबके हक में है इसलिए एक बार यह हो ही जाए तो बढ़िया है। जातीय जनगणना होने से विभिन्न जातियों की संख्या और उनकी स्थिति का आंकड़ा मिलेगा। 

 

ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इस संशोधन का इसलिए समर्थन कर रही है क्योंकि ओबीसी के विकास के मामले में केंद्र सरकार की नीयत साफ है। इससे पहले नेशनल बैकवर्ड क्लास कमीशन को संविधानिक दर्जा देने के लिए संविधान संशोधन किया गया था। वह 102वां संशोधन था। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में नेशनल बैकवर्ड क्लास कमीशन को संविधानिक दर्जा ही नहीं दिया। 

 

गौरतलब है कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 4 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र का जवाब अबतक नहीं आया है। बिना केंद्र की मदद के भी राज्य की विभिन्न जातियों की गणना कराने के विकल्प पर विचार राज्य सरकार कर रही है।


जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जातीय जनगणना को जरूरी बताया था और आज मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसे जरूरी बताया। ललन सिंह लोकसभा में संविधान के 127वें संशोधन के पक्ष में बोल रहे थे। ललन सिंह ने जातीय जनगणना को जरूरी बताते हुए कहा कि बिना इसके ओबीसी के साथ इंसाफ नहीं हो सकता।