BIHAR NEWS : ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, तीन की गई जान Voter Adhikar Yatra: ललन और सिन्हा के गढ़ में आज राहुल दिखाएंगे अपनी ताकत, इन चीजों पर रहेगी ख़ास नजर Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो TEJPRATAP YADAV : पांच जयचंदों में से एक ने छोड़ा बिहार .., तेजप्रताप ने किसको लेकर किया इशारा Bihar Crime News: प्रेग्नेंट पत्नी ने मायके में कर दिया कौन सा खेल? पति ने उठा लिया खौफनाक कदम Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक और मामले में बड़ी राहत, जानिए कोर्ट का फैसला Bihar News: फ्री बिजली योजना के नाम पर बिहार में बड़ा साइबर फ्रॉड, 7 लोगों के साथ 11 लाख की ठगी क्यों कम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं Samantha Ruth Prabhu? फैंस की चिंता के बीच एक्ट्रेस ने बताई असली वजह Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Apr 2024 06:13:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के मछली खाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब बीजेपी नेता सवाल उठा रहे हैं। जिसके बाद विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि मैंने पहले ही कहा था, मिर्ची लगेगी..। मछली खाने की चीज है, खाए नहीं क्या?
वीआईपी के प्रमुख और पूर्वमंत्री मुकेश सहनी ने मछली खाने वाले वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर कहा क़ि मछली खाने की चीज है तो खाये नहीं। पत्रकारों द्वारा नवरात्रि में खाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसमें तिथि भी डाली गई है। उन्होने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मिर्ची लगेगी और लग गयी।
उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। केवल वे धर्म की बात करते हैं। उन्हें मंच पर पिछले चुनाव में किये गए वादों के विषय मे बताना चाहिए। कितने लोगों को रोजगार दिया? देश-दुनिया मे लोग अपनी-अपनी पसंद का खाना खाते हैं। लोग जो भी खाएं। मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए कि लोग क्या खाएं और क्या नहीं खाएं।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच में चेचरा मछली और रोटी खा रहे हैं। हालांकि उन्होंने वीडियो में डेट भी मेंशन करते हुए कहा है कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है। बाबजूद इसके विपक्ष के नेता नवरात्र में नॉनवेज खाने को चुनावी मुद्दा बनाकर तेजस्वी पर सवाल उठाने लगे। ऐसे में अब इन सवालों का जवाब तेजस्वी ने खुद दे दिया है और कहा है कि मैं आईक्यू टेस्ट ले रहा था। जिसमें भाजपा के नेता फेल हो गए।
तेजस्वी ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हम मुकेश सहनी जी के साथ चुनावी जनसभाओं में जा रहे हैं। हमने ट्वीट भी किया है और हमें यह मालूम था कि भाजपा के लोग जरूर उसपर सवाल उठाएंगे। हमने उनका आइक्यू टेस्ट किया। वो मेरे इस जाल में फंस गए। उनलोगों में समझ की कमी है। मुझे भी मालूम है कि अभी क्या चल रहा है और क्या नहीं?
तेजस्वी ने कहा कि वीडियो के साथ मैंने जो ट्वीट किया है, उसमें साफ तौर पर डेट मेंशन किया गया है। आठ अप्रैल का वह वीडियो है, जो उसमें साफ-साफ दिख रहा है। ऐसे में हमने जो आइक्यू टेस्ट किया उसमें हमें सफलता मिली है। यह भाजपा के लोग पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं। इनको किसी तरह की कोई जानकारी भी नहीं होती। ये लोग मुद्दे की बात करते ही नहीं हैं। लिहाजा हम तो बस इनका आइक्यू टेस्ट ले रहे थे। इस वजह से मैंने वह वीडियो जानबूझकर पोस्ट किया था।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि जितनी प्रमुखता से मेरे वीडियो पर वे बोल रहे हैं, उतनी प्रमुखता से कभी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर भी बोलते हैं क्या? ऐसे में जो भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं और बिना पढ़े-लिखे ट्वीट को देखते ही अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। उनके लिए सोचने का वक्त है। उन्होंने कहा कि अरे भाई, मुझे भी मालूम है कि अभी क्या चल रहा है और क्या नहीं।
यह तो हमारा टेस्ट था, जिसके जरिए यह पता चल सके कि भाजपाई लोग कैसे लोगों को भ्रमित करते हैं। अब आप खुद बताइए कि मैं अपने टेस्ट में सफल हुआ या नहीं। यह लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं। समाज में केवल जहर बोने का काम करते हैं। हम लोगों का वह टेस्ट कर रहे हैं कि हम लोग सनातनी हैं या नहीं है! अब आप भी समझ सकते हैं कि ये लोग समाज में अन्य लोगों के साथ क्या करते होंगे।