1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Fri, 29 Jan 2021 03:37:57 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा के अकबरपुर थाना इलाके के पंचरुखी मध्यबिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
कैशियर के सुसाइड करने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान झारखंड के रांची के रहने वाले सुमित चंदन के रुप में की गई है.
नवादा में सुमित किराए के मकान में रहते थे और पंचरुखी मध्यबिहार ग्रामीण बैंक में पोस्टेड थे. शुक्रवार को जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने आवाज दी, गेट नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो देखा कि कैशियर सुमित चंदन का शव फंदे से झूल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक कैशियर के परिजनों को भी सूचना दी गई है.