ब्रेकिंग न्यूज़

Mohammed Shami Threat: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच Mohammed Shami Threat: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच बेगूसराय का इनामी और टॉप-10 अपराधी बबलू सिंह राजस्थान से गिरफ्तार, क्राइम करने के बाद बिहार छोड़कर भाग गया था जयपुर Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल Bihar News: बिहार सरकार ने बदल दिए बहाली के नियम, अब इन पदों के लिए एक्सपीरियंस भी जरुरी Bihar News: बिहार के 9 मेगा पुलों पर जल्द ही फर्राटा भरेंगी गाडियां, इन जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा India Pakistan tension: "भारत से मुकाबले के लिए सुंदर महिलाओं को पब भेजो" पाकिस्तानी पत्रकार का विवादित बयान.. देश-विदेश में मचा बवाल BIHAR: मुंगेर में एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान

महिला चेंजिंग रूम पर महंत की थी गंदी नजर, मोबाइल पर देखा करता था कपड़े बदलते, चोरी पकड़ी गई तो हो गया फरार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 May 2024 08:49:27 PM IST

महिला चेंजिंग रूम पर महंत की थी गंदी नजर, मोबाइल पर देखा करता था कपड़े बदलते, चोरी पकड़ी गई तो हो गया फरार

- फ़ोटो

DESK: दिल्ली से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा हरिद्वार में महिला चेंजिंग रूम के पास कैमरा लगे होने की बात सामने आई। कैमरे का फोकस चेंजिंग रूम में था। गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में गंगनहर किनारे बने छोटा हरिद्वार में अपनी बेटी के साथ एक महिला स्नान करने आई थी। नहाने के बाद वो चेजिंग रूम में कपड़े बदलने चली गयी तो अचानक उसकी नजर चेंजिंग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई। जिसका फोकस चेंजिंग रूम पर था उस कैमरे को देख वो हैरान रह गयी। 


वहां से वो बाहर निकली और पता किया कि कैमरे का कनेक्शन कहां से है। पता करने पर मालूम हुआ कि प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल से यह कैमरा कनेक्ट है। जिसके बाद वो महंत के पास जाकर कैमरे के बारे में पूछती है। महिला की बातें सुनकर महंत भड़क गये और अपशब्द कहकर वहां से उसे भगा दिया। जिसके बाद महिला थाने पहुंचकर शिकायत मुरादपुर थाने में दर्ज करायी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी। 


आनन-फानन में पुलिस की टीम महंत को गिरफ्तार करने पहुंच गयी लेकिन इस बात की भनक महंत को लग गयी थी। वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि 5 दिन के सीसीटीवी फुटेज में 200 महिलाओं के कपड़े बदलने का डेटा मिला है। सीसीटीवी के हार्ड डिस्क में यह रिकॉर्ड हो गया है। यह मामला सामने आने के बाद लोग काफी आक्रोशित है। मिली जानकारी के अनुसार महंत मुकेश ने चेजिंग रूम के पास लगे सीसीटीवी को वाइफाई के जरीये अपने फोन से कनेक्ट कर रखा था और महिलाओं के कपड़ा बदलते वो मोबाइल पर देखा करता था। उसकी घिनौती करतूत से लोग हैरान है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 


बता दें कि गंगा घाट पर महिलाएं नहाने आती थी। नहाने के बाद कपड़े बदलने के लिए चेजिंग रूम का उपयोग करती थी। किसी को नहीं पता था कि इसके पास में सीसीटीवी लगा हुआ है और जिसका फोकस चेंजिंग रूम की तरफ है। लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला अपनी बेटी के साथ नहाने के लिए छोटा हरिद्वार पहुंची थी। बताया जाता है कि महंत मुकेश और उसकी पत्नी जेल जा चुके हैं। उसके खिलाफ चार केस दर्ज है। वो मंदिर में महंत बनकर महिलाओं को गलत नजरिये से देखा करता था। उसकी करतूत अब सामने आ गयी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि कि उसका अभी पता नहीं चल सका है। उसकी इस घिनौनी करतूत से लोग काफी आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे है।