1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Thu, 10 Sep 2020 10:54:31 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बायपास स्थित आईटीआई कॉलेज के पास से अवैध बालू लदे तीन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मौके पर मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल को मामले की गुप्त सूचना मिली थी.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मलयपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया. वहीं पुलिस को देखते ही वाहन चालक फरार हो गए. पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि मंझवे गांव से आ रही तभी रात के 2 बजे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा है.
गौरतलब है कि छापेमारी अभियान में मलयपुर थाना के एसआई विजय कुमार मांझी, एसआई कैलाश पासवान, सेफ के एक जवान और बिहार पुलिस बल के जवान मौजूद थे.