मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, दस लोग घायल

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Fri, 25 Dec 2020 12:36:23 PM IST

मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, दस लोग घायल

- फ़ोटो

NAWADA : नवादा जिले में एक बार फिर पटवन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा चला. घटना गोविन्दपुर थाना कुतरुचक गांव की है जहां दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


बताया जाता है कि छोटे यादव अपने दो बीघा जमीन में पटवन करने जा रहे थे तभी गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया जिसमें एक परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए वहीं दूसरे पक्ष के चार लोग लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट के बाद एक पक्ष के चार लोगों का इलाज गोविन्दपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है और दूसरे पक्ष के छह लोगों का इलाज सदर अस्पताल नवादा में किया जा रहा है. 


मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.