मांझी का बड़ा बयान: हम बीजेपी के नहीं नीतीश के साथ हैं, CM की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है

मांझी का बड़ा बयान: हम बीजेपी के नहीं नीतीश के साथ हैं, CM की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है

PATNA: बिहार की सरकार में साझीदार हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के अध्यक्ष औऱ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने साफ-साफ कह दिया है कि वे और उनकी पार्टी बीजेपी नहीं बल्कि नीतीश कुमार के साथ है। बीजेपी और नीतीश कुमार में जो भी विवाद के मुद्दे हैं उसमें उनकी पार्टी नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है।


दरअसल जीतन राम मांझी ने आज अपनी पार्टी के  विधायक दल की बैठक की थी। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक दल का स्पष्ट मानना है कि नीतीश कुमार का मजबूती से सपोर्ट किया जाये। मांझी ने कहा कि कई मसले पर बीजेपी औऱ  नीतीश कुमार के बीच मतभेद है। ऐसे हर मामले में उनकी हम पार्टी नीतीश कुमार के साथ है।


जीतन राम मांझी ने कहा कि फिलहाल जातीय जनगणना का मामला सामने है। इस मामले में वे नीतीश कुमार के साथ हैं। नीतीश कुमार जाति के आधार पर जनगणना कराने की बाजिव मांग कर रहे हैं। हम पार्टी की भी मांग है देश में जाति के आधार पर जनगणना करायी जाये।



धर्मांतरण करने वालों के सपोर्ट में मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि गया में धर्मांतरण की खबर की बात हो रही है। लेकिन वहां लोगों ने अपनी मर्जी से धर्मांतरण किया है। अब उन्हें आरएसएस से जुड़े संगठन धमकी दे रहे हैं कि वे वापस हिन्दू धर्म में लौट आयें। वे इसका विरोध करते हैं। मांझी ने कहा कि उन्होंने गया के एसपी को कॉल कर कहा है कि वे धर्मांतरण करने वालों को सुरक्षा दें। गौरतलब है कि बीजेपी औऱ उसके सहयोगी संगठनों ने धर्मांतरण को बड़ा मुद्दा बना रखा है। मांझी अब खुल कर बीजेपी के स्टैंड का विरोध कर रहे हैं।


मीडिया औऱ पुलिस निगेटिव काम कर रहे हैं

मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सही काम कर रही है लेकिन मीडिया औऱ पुलिस निगेटिव काम कर रही है। मीडिया सही तरीके से मामलों को लोगों के सामने नहीं रख रही है. पुलिस के कारण भी सरकार की छवि खराब हो रही है। लेकिन नीतीश कुमार की नीति औऱ नियत में कोई गड़बड़ी नहीं है।