1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 12 Aug 2021 08:50:58 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया की 5KM लंबी सड़क एनएच और पीडब्लूडी के विवाद में इस कदर उलझ गया है कि बनने की बात तो दूर इसका जीर्णोद्धार भी नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण आए दिन सड़क पर हादसे होते हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इस मामले को लेकर बिहार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिल चुकी हैं। आज मंत्री लेसी सिंह ने एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार के साथ निरीक्षण किया।इस दौरान एनएच- 107 पर धीमी गति से हो रहे कार्यों पर लेसी सिंह ने चिंता जतायी।
एनएच-107 के निरीक्षण के बाद मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि एनएचआई के अधिकारीयों ने आश्वस्त किया है कि पूर्णिया जिले में बन रहे एनएच- 107 को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। वही शहर में एनएच पर बने गड्ढे को भी जल्द भरा जायेगा। इस बाबत एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई बातों पर चर्चा हुई। एनएच-107 के काम में तेजी लाई जाएगी और शहरी इलाकों में डीपीआर बनाकर काम शुरू किया जाएगा। फिलहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी।