1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Apr 2024 09:21:58 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कभी चाय बनाते हैं तो कभी चाउमीन बनाने लगते हैं। भोजपुरी फिल्म अभिनेता रविकिशन पिछले दिनों अदरक की चाय बनाते नजर आए थे वही इस बार बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी चिलचिलाती धूप में चाऊमीन बनाते नजर आए।
बिहार में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच जहां सारण से महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य महिलाओं के बीच वोट मांगने पहुंच रही हैं लोगों से मिल रही है। वही एनडीए उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी कभी गुलाब जामुन, समोसा, कचरी और गोलगप्पे खाते नजर आते हैं तो कभी चाऊमीन बनाते दिखते हैं।
यह सब मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी इन दिनों कर रहे हैं। इसी क्रम में सारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी अपने समर्थकों के साथ एक स्ट्रीट फूड स्टॉल पर पहुंचे जहां उन्होंने पहले गोलगप्पा खाया फिर ताबे पर चाऊमीन बनाने में लग गये। चाउमीन बनाने के बाद उन्होंने इसे वहां मौजूद लोगों को भी खिलाया और खुद भी खाया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कई लोग अपने नेता का फोटो और वीडियो बनाने में लग गये। वही कई लोग नेताजी के साथ सेल्फी लेने में लगे थे। राजीव प्रताप रूडी ने चाउमीन बनाते वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि सारण में जनसम्पर्क के दौरान गांव की ठेले वाली चटपटी चाऊमीन बनाना सीख लिया और अमनौर विधायक मंटू सिंह जी के साथ उसका स्वाद भी चखा। इससे पहले सुदामा मोड़ पर समोसा और गुलाब जामुन का भी लुत्फ उठाया। और लालापुर में कचरी भी खायी।