महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अमित शाह से लगायी गुहार, कहा- नजरबंदी से मुक्त करें हमें

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 16 Aug 2019 02:22:40 PM IST

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अमित शाह से लगायी गुहार, कहा- नजरबंदी से मुक्त करें हमें

- फ़ोटो

DESK: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी के कई स्थानीय नेता या तो हिरासत में हैं या फिर नजरबंद हैं. इस नजरबंदी में शामिल है जम्मू और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती. उनके साथ-साथ उनकी बेटी इल्तिजा भी नजरबंद हैं. ऐसे में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है साथ ही उन्हें एक ऑडियो संदेश भेजा है. महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा है कि नजरबंदी में उनकी हालत बदतर है और लग रहा है कि वो किसी पिंजड़े में कैद है. चिट्ठी में इल्तिजा ने लिखा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में किसी को बोलने का अधिकार नहीं है? मेरे साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है कि जैसे में एक युद्ध अपराधी हूं. बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाकर कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया है. इस फैसले पर अमल करने के लिए केंद्र सरकार ने घाटी में धारा 144 लागू कर दिया है और कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया है.